मुंबई
अक्षय कुमार, गौतम गंभीर के बाद अब विवेक ओबेरॉय सीआरपीएफ के शहीद जवानों के परिवार वालों की मदद के लिए आगे आए हैं। ओबेरॉय की कंपनी कर्मा इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड जवानों के परिवार वालों को 25 फ्लैट्स देगी। इनमें से चार फ्लैट्स दे दिए गए हैं। इससेे पहले अक्षय ने सुकमा में शहीद 25 जवानों के परिवार वालों को 1 करोड़ रुपए की मदद दी थी। वहीं, गौतम गंभीर ने इन जवानों के बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा उठाने का एलान किया था।
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, विवेक ओबेरॉय की कंपनी ने सीआरपीएफ को इस बारे में लेटर लिखकर जानकारी दी थी। कंपनी ने कहा कि वे देश के विभिन्न ऑपरेशन्स में शहीद हुए जवानों के परिवार वालों को यह मदद देना चाहते हैं। यह फ्लैट्स ठाणे में दिए जाएंगे। कंपनी ने जिन परिवार वालों को फ्लैट दिए हैं, उनकी लिस्ट जारी की है। बाकी की लिस्ट बाद में जारी की जाएगी।
अक्षय ने हर शहीद की फैमिली के अकाउंट में 9-9 लाख रुपए ट्रांसफर किए थे