रांची
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार को यहां खेले गए बारिश से प्रभावित पहले टी-20 मैच में आईसीसी के नये नियमों ने क्रिकेटरों को भ्रमित कर दिया।आईसीसी के 28 सितंबर को लागू किए गए नए नियमों के मुताबिक टेस्ट और वनडे की तरह टी20 में भी डीआरएस प्रणाली को लागू किया गया है। अगर मैच 10 ओवर से कम का है तो एक गेंदबाज दो ओवर तक गेंदबाजी कर सकता है। मतलब यह हुआ कि छह ओवर के मैच में तीन गेंदबाज दो-दो ओवर की गेंदबाजी कर सकते है हालांकि शनिवार के मैच में सिर्फ नाथन कूल्टर-नाइल ने दो ओवर की गेंदबाजी की जबकि बेहेरेंडोफ, एंड्रयू टाइ, एडम जंपा और डैन क्रिस्चियन ने एक-एक ओवर डाला।
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच ने कहा, ‘मुझे पांचवें ओवर से पहले पता ही नहीं था कि मैच में डीआरएस प्रणाली है। यह किसी को तब तक नहीं पता था जब स्टीव स्मिथ ने उन्हें इसके बारे में बताया। बल्ले के आकार और दूसरे ऐसे नियमों का किसी दौरे के बीच में लागू होना अजीब है। इस मामले में धवन भी फिंच की तरह उलझन में दिखे। उन्होंने कहा, ‘मैं आश्वस्त हूं कि ऑस्ट्रेलिया भी इस असंगति को महसूस किया होगा। फिर भी यह नियम है. इन नियमों के बारे में मुझे अभी ठीक से नहीं पता। लेकिन जो है वो है।’