Home राज्य मप्र मध्य प्रदेश ने भी डीजल-पेट्रोल पर वैट घटाया, कम हुई कीमतें

मध्य प्रदेश ने भी डीजल-पेट्रोल पर वैट घटाया, कम हुई कीमतें

0
SHARE

भोपाल

पेट्रोल-डीजल से वैट घटाने वाले राज्यों की लिस्ट में अब मध्य प्रदेश भी शामिल हो गया है। केंद्र सरकार ने राज्यों से अपील की थी कि वह तेल उत्पादों से वैट घटाएं जिससे पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हो सकें। इससे पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोलियम प्रॉडक्ट्स पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी 2 रुपये कम कर ली थी।

मध्य प्रदेश में पेट्रोल 1.70 प्रति लीटर और डीजल 4 रुपये प्रति लीटर सस्ता होगा। पेट्रोल पर 3 प्रतिशत और डीजल पर 5 प्रतिशत वैट घटाया। राज्य सरकार का दावा है कि इस फैसले से 1000 करोड़ का घाटा होगा। अभी तक मध्य प्रदेश सरकार देश में सबसे ज्यादा टैक्स वसूलती है डीजल और पेट्रोल पर। डीजल-पेट्रोल पर अलग से सेस वसूली जारी रहेगी।

बता दें कि पेट्रोल-डीजल पर वैट हटाने वाला पहला राज्य गुजरात है। गुजरात के बाद कई अन्य बीजेपी शासित राज्यों में भी पेट्रोल-डीजल पर से वैट हटाया गया। उत्तराखंड और महाराष्ट्र ने भी वैट हटाया। इस बीच वैट हटाने को लेकर राजनीति तेज हो गई है। दिल्ली में बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने भी केजरीवाल सरकार से पेट्रोल-डीजल पर वैट हटाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here