हैदराबाद
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद में होने वाला तीसरा और अंतिम टी20 मैच बारिश के बाद खराब आउटफील्ड के कारण आखिरकार रद्द करना पड़ा। इसी के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ समाप्त हुई।
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनैशनल स्टेडियम में अंपायरों और मैच रेफरी ने काफी देर तक मैदान का मुआयना किया और खराब आउटफील्ड के चलते कोई भी गेंद फेंके बगैर मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया। इस तरह सीरीज का निर्णायक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया और टी20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुई। भारत ने पहला टी20 जीता था लेकिन दूसरे मैच में मेहमान टीम ने शानदार जीत दर्ज कर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी थी।
इससे पहले विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज की थी।