मैकेफी द्वारा कराए गए इस सर्वे से पता चला है कि इस मामले में कपिल शर्मा का नाम नंबर वन पर है. मतलब वो इंडिया के सबसे ‘पॉपुलर और सेंसेशनल ऑनलाइन सेलेब्रिटी’ हैं. इस लिस्ट में सलमान खान दूसरे नंबर पर हैं.
इस सर्वे में पाया गया कि कपिल शर्मा का नाम सर्च करते हुए इंटरनेट यूजर्स की फर्जी और नकली साइट्स तक पहुंचने की संभावना 9. 58 प्रतिशत तक है. सलमान खान के नाम से भी फर्जी साइट्स तक पहुंच 9. 03 प्रतिशत हो रही है. लिस्ट में आमिर का नाम भी है. उनके नाम से सर्च करके नकली वेबसाइट्स तक 8. 89 प्रतिशत लोग पहुंच जाते हैं.
पिछले साल इस सर्वे में प्रियंका चोपड़ा का सातवां स्थान था. लेकिन इस बार उनका नाम चौथे स्थान पर आ गया है. प्रियंका की विदेशों में जाकर शेयर की जाने वाली तस्वीरों का फर्जी वेबसाइट्स ने खूब फायदा उठाया है. कपिल शर्मा और उनके शो हमेशा लोगों के पसंदीदा रहे हैं. आज कल वो अपनी फिल्म ‘फिरंगी’ को रिलीज करने की तैयारी में हैं.