Home बॉलीवुड कपिल शर्मा के नाम से हो रहा सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा!

कपिल शर्मा के नाम से हो रहा सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा!

0
SHARE
लगता है कपिल शर्मा हमेशा सुर्खियों में बने रहना जानते हैं. वो जो करते हैं उसके लिए तो फेमस होते ही हैं और जो नहीं करते उसके लिए भी फेमस होते रहते हैं.दरअसल मामला यह है कि हाल ही में सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर निर्माता मैकेफी ने एक सर्वे करवाया है. इस सर्वे के जरिए यह पता लगाने की कोशिश की गई कि साइबर क्रिमिनल किस तरह इंटरनेट पर लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं. अपने जाल में फंसाने के लिए ये लोग किन नामों का इस्तेमाल करते हैं.

मैकेफी द्वारा कराए गए इस सर्वे से पता चला है कि इस मामले में कपिल शर्मा का नाम नंबर वन पर है. मतलब वो इंडिया के सबसे ‘पॉपुलर और सेंसेशनल ऑनलाइन सेलेब्रिटी’ हैं. इस लिस्ट में सलमान खान दूसरे नंबर पर हैं.

इस सर्वे में पाया गया कि कपिल शर्मा का नाम सर्च करते हुए इंटरनेट यूजर्स की फर्जी और नकली साइट्स तक पहुंचने की संभावना 9. 58 प्रतिशत तक है. सलमान खान के नाम से भी फर्जी साइट्स तक पहुंच 9. 03 प्रतिशत हो रही है. लिस्ट में आमिर का नाम भी है. उनके नाम से सर्च करके नकली वेबसाइट्स तक 8. 89 प्रतिशत लोग पहुंच जाते हैं.

पिछले साल इस सर्वे में प्रियंका चोपड़ा का सातवां स्थान था. लेकिन इस बार उनका नाम चौथे स्थान पर आ गया है. प्रियंका की विदेशों में जाकर शेयर की जाने वाली तस्वीरों का फर्जी वेबसाइट्स ने खूब फायदा उठाया है. कपिल शर्मा और उनके शो हमेशा लोगों के पसंदीदा रहे हैं. आज कल वो अपनी फिल्म ‘फिरंगी’ को रिलीज करने की तैयारी में हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here