अहमदनगर
वॉट्सऐप पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कथित तौर पर आलोचना करना एक सिपाही पर भारी पड़ गया है। सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि सिपाही रमेश शिंदे पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक बालासाहब थोराट का अंगरक्षक है।
शिंदे ने हाल में एक वॉट्सऐप पोस्ट में कथित तौर पर पीएम मोदी की आलोचना की थी। उन्होंने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया गया और जांच के आदेश दे दिए गए हैं।अहमदनगर के पुलिस अधीक्षक रंजनकुमार शर्मा ने कहा कि जिला पुलिस साइबर प्रकोष्ठ ने इस मामले की जांच की थी। एसपी शर्मा के मुताबिक सिपाही रमेश शिंदे को जांच के बाद ही सस्पेंड किया गया है।