Home राज्य मप्र दो दिन से सोया नहीं था ड्राइवर, ट्रक के नीचे घुसी बोलेरो,...

दो दिन से सोया नहीं था ड्राइवर, ट्रक के नीचे घुसी बोलेरो, 9 की मौत

0
SHARE

शहडोल

जिले के जयसिंहनगर थाने के बिजहा गांव में रीवा रोड पर सीमेंट लदे खड़े ट्रक के पीछे से बोलेरो जा घुसी। बोलेरो में सवार 9 लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हैं। दो दिन से ड्राइवर सोया नहीं था इसके कारण उसे अचानक झपकी लग गई और जीप ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसी।बनारस से घूमते हुए सभी सवार अपने गांव कोंडा (छत्तीसगढ़) वापस जा रहे थे। मृतकों में चार महिलाएं, एक बालक, एक बालिका और दो पुरुष और एक अन्‍य शामिल हैं। दो घायल पुरुषों का जयसिंहनगर अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जयसिंहनगर टीआई शेषमणि पटेल ने बताया कि घायलों ने जो जानकारी दी है उसमें दो मृतकों के नाम और गांव का नाम ही पता मिला है। संपर्क नंबर मिल गया है इसके जरिए परिवार वालों को सूचना दे दी गई है।टीआई ने बताया कि प्रकाश (30) पिता सूखा राम गांधी निवासी गोहड़ा और दीपक (25) पिता बालूचखा गांधी निवासी आम गांव सहित आठ लोगों की मौत हो गई है। भिड़ंत इतनी तेज थी कि बोलेरो के आगे का हिस्सा ट्रक के नीचे घुस गया था और आगे की सीट में बैठे बालक-बालिका एवं ड्राइवर का शरीर बोलेरो से चिपक गया था।

इन सभी बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। टीआई ने बताया कि सभी मृतक और घायल आपस में रिश्तेदार व एक ही गांव के थे। संभावना है कि यह तीर्थ यात्रा के उद्देश्य से ही बनारस गए थे और वापस लौटते समय घटना हो गई। अभी तक सभी के नाम व पता सामने नहीं आ पाया, क्योंकि कोई ऐसा व्यक्ति वाहन में नहीं बचा जो पूरी जानकारी दे सके।

पंक्चर ट्रक जैक में खड़ा था
टीआई ने बताया कि बिजहा गांव में सीमेंट लदा ट्रक का एक पहिया पंक्चर था। ट्रक में जैक लगा था और ट्रक का चालक चक्का लेकर पंक्चर बनवाने गया था। दोपहर तकरीबन दो बजे पीछे से बोलेरो जीप आई और सीधे ट्रक के पीछे घुस गई। इसके कारण छह लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दो लोगों ने जयसिंहनगर अस्पताल पहुंचने के बाद दम तोड़ दिया। एम्बुलेंस से सभी घायलों को अस्पताल लाया गया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को थाने में खड़ा कर लिया और मृतकों के शव अस्पताल लाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here