Home बॉलीवुड बिग बॉस में होगी ढिंचैक पूजा की एंट्री, प्रियांक शर्मा भी आएंगे...

बिग बॉस में होगी ढिंचैक पूजा की एंट्री, प्रियांक शर्मा भी आएंगे वापस

0
SHARE

मुंबई

टीवी के लोकप्रिय रिऐलिटी शो ‘बिग बॉस 11’ में अब दर्शकों को और भी मजा आने वाला है क्योंकि अब ढिंचैक पूजा की भी एंट्री होने वाली है। इंटरनेट सेंसेशन बन चुकीं ढिंचैक पूजा अपने गानों को लेकर कुछ ही दिनों में इंटरनेट पर तेजी से छा गई थीं। ढिंचैक पूजा ने ‘सेल्फी मैंने ले ली आज’, ‘स्वैग वाली टोपी..’, ‘दिलों का शूटर है मेरा स्कूटर’ आदि गाने गाकर लोकप्रियता हासिल की है।ढिंचैक पूजा के अलावा सुपर हॉट मॉडल और घर से पहले ही हफ्ते बेघर हो चुके प्रियांक शर्मा की भी वाइल्ड कार्ड एंट्री होना तय है।

प्रियांक शर्मा को घर से इसलिए बेघर किया गया था क्योंकि विकास गुप्ता और आकाश ददलानी के झगड़े में वह कूदे और उन्होंने विशाल को धक्का दे दिया था। इसके बाद शो के होस्ट सलमान खान ने गुस्से में उनको बाहर निकाल दिया था। उनके इस तरह से अचानक बेघर हो जाने के बाद उनके फैन्स काफी निराश थे।प्रियांक ने हमारे सहयोगी मुंबई मिरर को बताया है कि वह इस तरह से शो से बाहर हो जाएंगे, उन्हें उम्मीद नहीं थी। अब देखना होगा कि वाइल्ड एंट्री के जरिए घर में आने के बाद प्रियांक और ढिंचैक पूजा क्या कमाल करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here