नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने तेज गेंदबाज शांताकुमारन श्रीसंत के उस बयान पर जवाब दिया है जिसमें उन्होंने किसी और देश के लिए खेलने की संभावना जतायी थी।BCCI के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना ने कहा कि इस बारे में आईसीसी के नियम बेहद स्पष्ट हैं। उन्होंने कहा, ‘आईसीसी ने नियमों के मुताबिक पैरंट बॉडी द्वारा बैन कोई भी खिलाड़ी किसी अन्य देश से नहीं खेल सकता।’
इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग 2013 में स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों के चलते आजीवन प्रतिबंध झेल रहे तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत ने कहा था कि अब जबकि बीसीसीआई ने उन पर ताउम्र का बैन लगा दिया है इसलिए वह किसी दूसरे देश से खेलने के लिए आजाद हैं। श्रीसंत ने बीसीसीआई को एक ‘प्राइवेट फर्म’ बताते हुए कहा था कि अब वह किसी दूसरे देश से खेल सकते हैं।
एशियानेट को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि मुझ पर आईसीसी ने नहीं बीसीसीआई ने बैन लगाया है। अगर भारत नहीं तो मैं किसी दूसरे देश के लिए खेल सकता हूं। वह इतने पर भी नही रुके। उन्होंने कहा था कि हम उसे भारतीय क्रिकेट टीम कहते हैं लेकिन बीसीसीआई एक प्राइवेट फर्म है।
इससे पहले, 18 सितंबर 2017 को कोर्ट ने श्रीसंत पर लगा आजीवन प्रतिबंध हटा लिया था जिसके खिलाफ बीसीसीआई ने फिर याचिका दायर की थी। 17 अक्टूबर को आए अपने ताजा फैसले में केरल हाई कोर्ट की डिविजन बेंच ने बीसीसीआई के फैसले को सही बताते हुए इस बैन को बरकरार रखा था।