अहमदाबाद
गुजरात में चुनावी गहमागहमी लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात का दौरा कर प्रदेशवासियों को करोड़ों की सौगातें दीं, तो सोमवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी फिर गुजरात में होंगे। राहुल का यह दौरा इसलिए ज्यादा अहम है, क्योंकि ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर आज उनके साथ मंच साझा करते हुए कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे। बताया यह भी जा रहा है कि राहुल की मुलाकात हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवानी से भी हो सकती है। हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि क्या आज राहुल का गुजरात में ‘हार्दिक’ स्वागत होगा?
कांग्रेस के हो जाएंगे ठाकोर
राहुल गांधीनगर में कांग्रेस की ओर से आयोजित नवसर्जन गुजरात जनादेश रैली में हिस्सा लेंगे जिसमें ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर कांग्रेस पार्टी में औपचारिक तौर पर शामिल होंगे। ठाकोर ने शनिवार को दिल्ली में राहुल से मुलाकात की थी और बाद में उन्होंने घोषणा की थी कि वह कांग्रेस में जल्द शामिल हो जाएंगे। ठाकोर के कांग्रेस के पाले में आने से उसे चुनाव में फायदा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
राहुल से मिलेंगे हार्दिक?
कांग्रेस के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी ने हार्दिक पटेल इस रैली में आमंत्रित किया है। सोलंकी ने कहा, ‘राहुल गांधी अहमदाबाद आ रहे हैं। हमने पाटीदार आंदोलन समिति के हार्दिक पटेल और अन्य नेताओं को आमंत्रित किया है। उन्होंने हमें एक मांगपत्र दिया था और हम उनकी मांगों के प्रति सकारात्मक हैं। रैली से पहले राहुल जी उनके साथ एक बैठक करेंगे और सभी मुद्दों पर चर्चा करेंगे और उन्हें कांग्रेस का समर्थन करने के लिए आमंत्रित करेंगे।’ हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि हार्दिक राहुल से मिलने आएंगे या नहीं। कुछ टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक ने राहुल की रैली में न जाने की बात कही है। गौरतलब है कि पिछली बार राहुल गांधी के गुजरात आने पर हार्दिक ने ट्वीट पर उनका स्वागत किया था। हार्दिक ने रविवार को यह भी कहा कि बीजेपी का अहंकार खत्म करने के लिए जरूरी है कि कांग्रेस सत्ता में आए।
मेवानी को भी बुलावा
सोलंकी ने बताया कि रैली के बाद अलग से दलित नेता जिग्नेश मेवानी और अन्य लोगों को आमंत्रित किया गया है। राहुल गांधी उनसे तमाम मुद्दों पर चर्चा करेंगे और कांग्रेस का समर्थन करने की अपील करेंगे। कांग्रेस मेवानी को भी पार्टी में शामिल होने का खुला ऑफर दे चुकी है। हालांकि मेवानी की तरफ से अभी तक इसे लेकर कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन उनके अभी तक के बयान यही इशारा करते हैं कि वह कांग्रेस का समर्थन कर सकते हैं।
छोटू वासवा से भी होगी मुलाकात
गुजरात के अपने एक दिन के दौरे के दौरान राहुल राज्य के जेडीयू नेता छोटू वासवा से भी मुलाकात कर सकते हैं। बता दें कि वासवा ने हाल ही में ऐलान किया था कि वह नीतीश के साथ नहीं बल्कि शरद यादव गुट के साथ हैं। तकरीबन 22 साल से गुजरात में सत्ता से बाहर कांग्रेस हार्दिक पटेल और मेवानी जैसे नेताओं को अपनी तरफ लाने की कोशिश कर रही है। इन नेताओं के पास अपने अपने समुदायों में खासा जनाधार है।