काबुल
मेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने भारत दौरे से पहले पाकिस्तान को आतंकवाद को पनाह देने को लेकर चेतावनी दी है। टिलरसन ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान से कहा है कि वह तालिबान और दूसरे आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करे। अमेरिकी विदेश मंत्री ने सोमवार को काबुल में कहा कि पाकिस्तान को उन हालात को समझना चाहिए जिसका वह सामना कर रहा है। पाकिस्तान के भीतर तमाम आतंकी संगठन सुरक्षित पनाहगाह पाए हुए हैं।
टिलरसन ने कहा कि वह पाकिस्तान के साथ मिलकर उसे स्थिर और सुरक्षित पाकिस्तान बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका का पाकिस्तान से संबंध शर्तों पर आधारित है, यह इस पर निर्भर है कि पाकिस्तान जरूरी कार्रवाई करता है या नहीं। टिलरसन ने कहा कि अपना स्थिर भविष्य सुनिश्चित करने के लिए पाकिस्तान को अफगानिस्तान में शांति और सुलह की प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
अफगानिस्तान में भारत की बड़ी भूमिका की जरूरत पर जोर देते हुए टिलरसन ने कहा, ‘हम मानते हैं कि शांतिपूर्ण और स्थिर अफगानिस्तान के लिए भारत एक अहम और सकारात्मक भूमिका निभा सकता है। वह (भारत) अफगानिस्तान में अहम आर्थिक गतिविधियां और रोजगार सृजन कर रहे हैं जो अफगानिस्तान के भविष्य के लिहाज से महत्वपूर्ण है।’
बता दें कि अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन मंगलवार को भारत के 2 दिन के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह बुधवार सुबह दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात करेंगे। बाद में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। सोमवार को टिलरसन काबुल पहुंचे और अफगानी राष्ट्रपति अशरफ गनी, सीईओ अब्दुल्ला अब्दुल्ला और सुरक्षा सलाहकार हनीफ अतमार से मुलाकात की। टिलरसन मंगलवार को पहले पाकिस्तान जाएंगे फिर वहां से भारत आएंगे।