Home राज्य साना की मां ने लगाए गंभीर आरोप, कहा-मेरी बेटी की हत्या हुई

साना की मां ने लगाए गंभीर आरोप, कहा-मेरी बेटी की हत्या हुई

0
SHARE

हैदराबाद

बाइक से करीब 38 हजार किलोमीटर का सफर तय कर तनाव के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाने वाली हैदराबाद की चर्चित बाइकर साना इकबाल की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। साना की मां ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है और इसे हादसे का रूप दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि साना का अलग रह रहा पति अब्दुल नदीम और उसकी मां साना को प्रताडि़त करते थे।

बता दें, साना इकबाल की मंगलवार को हैदराबाद के बाहरी इलाके में हुए एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। तेज गति से चल रही साना (30) की कार सड़क किनारे बने डिवाइडर से टकरा गई जिससे उनकी मौत हो गई। कार उनके अलग रह रहे पति अब्दुल नदीम चला रहे थे। वह भी इस हादसे में घायल हो गए हैं। उनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

पेशे से इंजीनियर साना ने अपनी मोटरसाइकल से देशभर में 38 हजार किलोमीटर तक का सफर तय किया था। नवंबर 2015 में अकेले ही देश भ्रमण पर निकलने से पहले वह तनाव से जूझ रही थीं। तनाव से उबरने का कोई रास्ता नहीं दिख रहा था। इस यात्रा के दौरान लोगों से मिलकर उनका जीवन के प्रति नजरिया ही बदल गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here