Home स्पोर्ट्स ब्रैंड वैल्यू: विराट कोहली निकले मेसी से आगे

ब्रैंड वैल्यू: विराट कोहली निकले मेसी से आगे

0
SHARE

नई दिल्ली

फोर्ब्स 40 की लिस्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली दुनिया के सबसे कीमती स्पोर्ट्स ऐथलीट की सूची में अर्जेंटीना और बार्सिलोना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी से आगे निकल गए हैं।फोर्ब्स के अनुसार 7वें पायदान पर काबिज कोहली फोर्ब्स की सूची में मेसी से ऊपर हैं। मेसी 9वें नंबर पर हैं। कोहली और मेसी के बीच आयरिश गोल्फर रॉरी मैक्लरॉय हैं। कोहली की ब्रैंड वैल्यू 14.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर है वहीं मेंसी की ब्रैंड वैल्यू 13.5 मिलियम डॉलर है।

दिग्गज टेनिस प्लेयर रोज फेडरर 37.2 मिलियन डॉलर के साथ टॉप पर हैं। उनके बाद बास्केटबॉल स्टार लेब्रॉन जेम्स हैं जिनकी ब्रैंड वैल्यू 33.4 मिलियन डॉलर है और उसेन बोल्ट 27 मिलियन डॉलर की ब्रैंड वैल्यू के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

कोहली से ऊपर गोल्फर टाइगर वुड्स हैं जिनकी ब्रैंड वैल्यू 16.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर हैं। यह उनकी पिछली ब्रैंड वैल्यू से 27.8 फीसदी कम है। कोहली ने पहली बार इस लिस्ट में जगह बनायी है।डफ ऐंड फेल्प्स की सूची के अनुसार भी 28 वर्षीय कोहली ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को हटाकर भारत में मोस्ट वैल्यूड सेलिब्रिटी ब्रैंड का रुतबा हासिल किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here