Home स्पोर्ट्स IPL-10: धोनी-सुंदर के धमाके से फाइनल में पुणे, मुंबई को खेलना होगा...

IPL-10: धोनी-सुंदर के धमाके से फाइनल में पुणे, मुंबई को खेलना होगा दूसरा क्वालिफायर

0
SHARE

मुंबई

स्लॉग ओवर्स में धोनी (26 बॉल में 40 रन) की धमाकेदार बैटिंग और फिर वी. सुंदर (16 रन देकर 4 विकेट) की घातक बॉलिंग की बदौलत राइजिंग पुणे सुपरजाएंट ने मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही जहां पुणे ने फाइनल का टिकट कटा लिया वहीं, मुंबई को फाइनल के लिए अब दूसरा क्वालिफायर खेलना होगा. जिसमें उसकी भिड़ंत केकेआर और हैदराबाद के बीच होने वाले एलिमिनेटर की विजेता टीम से होगा. आईपीएल-10 के पहले क्वालिफायर मुकाबले में पुणे ने पहले बैटिंग करते हुए 162 रन बनाए. जवाब में मुंबई इंडियंस ने 9 विकेट के नुकसान पर 142 रन ही बना सकी.

मुंबई की खराब शुरुआत, दिग्गज सस्त में हुए आउट
आसान टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को पहला झटका लेंडल सिमंस के रूप में लगा. वे 5 रन के निजी स्कोर पर शार्दुल ठाकुर के सटीक थ्रो पर रन आउट हुए. कप्तान रोहित शर्मा फिर फ्लॉप रहे. वे एक रन के निजी स्कोर पर वी. सुंदर की बॉल पर पगबाधा आउट हुए. इसी ओवर में नए बैट्समैन अंबाती रायुडू भी आउट हो गए. वे बिना खाता खोले स्मिथ के हाथों कैच आउट हुए. किरन पोलार्ड (7) कुछ खास नहीं कर सके और सुंदर की ही बॉल पर स्मिथ के हाथों लपके गए.

सिर्फ पार्थिव पटेल ही बना सके रन
4 विकेट जल्दी गिरने के बाद क्रीज पर आए हार्दिक पंड्या ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए, लकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके. 10 बॉल में एक चौका और एक छक्का की मदद से 14 रन बनाकर आउट हुए. पंड्या और पटेल ने 5वें विकेट के लिए 3.1 ओवर में 24 रन जोड़े. हार्दिक की तरह उनके भाई भी 11 बॉल में 15 रन बनाकर चलते बने. इस दौरान उन्होंने दो चौके लगाए. इस दौरान पार्थिव पटेल ने फिफ्टी पूरी की और लगातार रन बनाते रहे, लेकिन वे 52 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. 40 बॉल में 3 चौके और 3 छक्के लगाने वाले पार्थिव शार्दुल ठाकुर की बॉल पर क्रिश्टन के हाथों लपके गए.

पुणे की पारी का रोमांच: धोनी की धमाकेदार बैटिंग
इससे पहले राइजिंग पुणे सुपरजाएंट ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए. टीम ने खराब शुरुआत की, लेकिन अजिंक्य रहाणे (56), मनोज तिवारी (58) और स्लॉग ओवर में महेंद्र सिंह धोनी के सिर्फ 26 बॉल में तूफानी 40 रनों की बदौलत यहां तक पहुंच सकी. धोनी ने 5 छक्के लगाए. वहीं, मुंबई के लिए मैक्लेंघन, मलिंगा और कर्ण शर्मा ने एक-एक विकेट लिए.

बेहद खराब शुरुआत, सिर्फ 9 रन पर गिरे 2 दो विकेट
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी राइजिंग पुणे सुपरजाएंट की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. उसे पहले झटका सिर्फ 6 रन के टीम स्कोर पर लगा. राहुल त्रिपाठी बिना खाता खोले मिचेल मैक्लेंघन की बॉल पर बोल्ड हो गए. कुछ ही देर बाद मलिंगा ने स्टीवन स्मिथ (1) को हार्दिक पंड्या के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया.

रहाणे-मनोज तिवारी ने जोड़े 80 रन
सिर्फ 9 रन के टीम स्कोर पर दो विकेट गिरने के बाद बैटिंग करने आए मनोज तिवारी ने रहाणे का बखूबी साथ दिया. दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी कर डाली. इस जोड़ी को कर्ण शर्मा ने तोड़ा. उन्होंने टूर्नामेंट में पहली फिफ्टी लगाने वाले रहाणे को 56 रन के निजी स्कोर पर पगबाधा कर दिया. रहाणे ने 43 बॉल में 5 चौके और एक छक्का लगाया.

मनोज-धोनी ने जोड़ 73 रन
इसके बाद धोनी और मनोज तिवारी ने चौथे विकेट के लिए 7.2 ओवर्स में तूफानी बैटिंग करते हुए 73 रन जोड़ डाले. इसमें धोनी के 40 और मनोज के 26 रन शामिल रहे. पारी की अंतिम बॉल पर मनोज तिवारी रन आउट हुए. उन्होंने 48 गेंद में 4 चौके और दो छक्के लगाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here