न्यू यॉर्क
अमेरिका के मैनहैटन में हुए आतंकी हमले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की पहचान 29 साल के सैफुलो साइपोव नाम के शख्स के तौर पर हुई है। हमले के बाद सैफुलो ने ट्रक के पास एक नोट छोड़ा था जिसमें उसने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के प्रति निष्ठा जाहिर की है, जिससे उसके आईएस का सदस्य होने की आशंका है। इतना ही नहीं, प्रत्यक्षदर्शियों ने न्यू यॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट को बताया कि उन्होंने हमलावर को लोगों पर ट्रक चढ़ाने के बाद जोर-जोर से ‘अल्लाहु अकबर’ चिल्लाते हुए भी सुना। इस हमले में कम से कम 8 लोगों के मारे जाने और दर्जन भर से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। खबरों के मुताबिक पुलिस की गोलीबारी में हमलावर घायल हो गया और पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया। फिलहाल FBI को जांच की जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
यह घटना वेस्टसाइड हाइवे के पास हुई, जहां से स्टाइवेसंट हाइ स्कूल भी पास में है। बता दें कि 9/11 मेमोरियल इस जगह से कुछ ही दूरी पर है। अधिकारियों के मुताबिक हमलावर ने हडसन नदी के पास बाइक के रास्ते पर ट्रक चला दिया, जिससे कई लोगों की जान चली गई। हमले के समय स्कूल की छुट्टी का समय होने की वजह से रास्ते पर भीड़ थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक 9/11 मेमोरियल के पास गोलीबारी भी हुई, हालांकि अभी तक गोलियों से किसी के मरने की खबर की पुष्टि नहीं हुई है।
मौके से मिले एक विडियो में देखा गया है कि हमलावर लोगों को मारने के बाद हमलावर ट्रक से कूदा और उसके बाद ‘अल्लाहु अकबर’ चिल्लाने लगा। कानून अधिकारियों के मुताबिक आरोपी उज्बेकिस्तान का नागारिक है और वह तंपा में रहता था। राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप ने हमले की निंदा की है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमलावर ने सीधे पैदल और साइकल पर जा रहे लोगों पर ट्रक चढ़ाना शुरू कर दिया। इसके बाद आसपास लोग चीखने-चिल्लाने लगे। अधिकारियों के मुताबिक, इसके बाद ट्रक चैंबर्स स्ट्रीट की तरफ मुड़ा, जहां वह एक मिनी स्कूल बस से टकराया जिससे अंदर बैठे दो व्यस्क और दो बच्चे घायल हो गए। मरने वालों में 5 अर्जेंटीना और 1 बेल्जियन नागरिक है।