Home राज्य मप्र बेहतर क्वालिटी से उत्पादों की बढ़ेगी मांग-ईडी

बेहतर क्वालिटी से उत्पादों की बढ़ेगी मांग-ईडी

0
SHARE

भोपाल

भेल में बुधवार को एक भव्य कार्यक्रम में डीके ठाकुर कार्यपालक निदेशक, किशोर पुरस्वानी कार्यपालक निदेशक सीओएम तथा एमएस किनरा महाप्रबंधक मानव संसाधन गुणता द्वारा गुणता मास का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सभी महाप्रबंधकगण गुणता विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे। इस मौके पर श्री ठाकुर ने कहा कि गुणता एक मात्र ऐसा पहलू है जो किसी भी चुनौतीपूर्ण व्यावसायिक परिस्थिति में उत्पादों की मांग और साख बनाए रखने में सक्षम है।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्तर पर कर्मचारियों में यह भावना होनी चाहिए कि उत्पादों की सफलता की जिम्मेदारी उनकी है। हमें किसी प्रॉडक्ट की सफलता पर जितनी प्रसन्नता और गौरव की अनुभूति होती है उसमें किसी भी तरह की कमी अथवा असफलता पर भी उतनी ही तकलीफ का अनुभव होना चाहिए। श्री ठाकुर ने बीएचईएल के सीएमडी का हवाला देते हुए कहा कि बीएचईएल के समक्ष काफी चुनौतियां हैं और हमने अभी सिर्फ पहली लड़ाई जीती है। निश्चित तौर पर अगली जीत के लिए हमारी तैयारी जारी है और गुणता उसमें एक प्रमुख हथियार है।

श्री पुरस्वानी ने गुणता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि गुणता हमारी सोच में शामिल होना चाहिए। यह किसी भी उत्पाद के अस्तित्व के लिए पहली आवश्यकता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जो भी उत्पाद कारखाने से बाहर निकले वह किसी भी हालत में री वर्क अथवा मरम्मत के लिए वापस नहीं लौटना चाहिए और यह हमारी जिम्मेदारी है।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में श्री किनरा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए गुणता मास के प्रारम्भ तथा बीएचईएल भोपाल में गुणता मास के दौरान आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हम यदि कोई कार्य स्वाभाविक रूप से उत्साह के साथ करेंगे तो न तो वह हमें भार महसूस होगा और न ही उसमें कोई त्रुटि होगी। इस अवसर पर डॉ एपीजे कलाम के भाषण के अंश भी दिखाए गए जो गुणता से संबंधित थे। इस कार्यक्रम का संयोजन एके चतुर्वेदी अपर महाप्रबंधक क्युसीएक्स तथा कार्यक्रम का संचालन अनुराग शुक्ला अपर महाप्रबंधक बीईएक्स ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here