Home बॉलीवुड पापा का गिफ्ट संभालकर रखा है: शाहरुख

पापा का गिफ्ट संभालकर रखा है: शाहरुख

0
SHARE

ऐक्टर शाहरुख खान ने गुरुवार को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस दौरान उनके दोस्त, फैमिली के लोग, बच्चे और को-स्टार्स साथ रहे। अपने 52वें जन्मदिन पर देर शाम शाहरुख मीडिया को भी संबोधित किया। इससे पहले हमेशा की तरह शाहरुख ने इस बार भी अपने बंगले ‘मन्नत’ से फैन्स को अपनी झलक दिखाई।

मीडिया से बातचीत में शाहरुख ने फैन्स के प्यार को लेकर अपनी भावनाएं जाहिर कीं। इस दौरान भावुक हुए ऐक्टर ने कहा कि हजारों लोगों को घर के बाहर देखता हूं तो काफी अच्छा लगता है। लोगों का यह प्यार उनके लिए आशीर्वाद की तरह है। कोशिश रहती है कि वह भी अपनी तरफ से उतना ही प्यार लौटा पाएं।

बातचीत में बचपन के एक गिफ्ट का जिक्र हुआ तो शाहरुख ने बताया, ‘पापा ने बचपन में एक टाइपराइटर गिफ्ट किया था। वह आज भी मेरे पास है। इसके अलावा एक रेकॉर्ड प्लेयर और टूटा हुआ कैमरा भी आज तक मैंने संभालकर रखा हुआ है।’ जब शाहरुख से पूछा गया कि उनके बच्चों ने उन्हें क्या तोहफा दिया तो उन्होंने बताया, ‘बच्चों से अभी कोई गिफ्ट तो नहीं मिला है लेकिन अबराम ने जरूर अपने अंदाज में विश किया है। यह भी गिफ्ट से कम नहीं है। उसने कहा कि हैप्पी बर्थडे बर्डे बॉय।’

इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि बर्थडे पर उन्हें सबसे अच्छा तोहफा क्या मिला तो उन्होंने जवाब दिया, ‘बहुत सारे तोहफे मिले हैं, सभी अच्छे हैं। करण जौहर ने एक हैंडबैग दिया है जिसे अभी खोलकर नहीं देखा है। उस पर उन्होंने कुछ मेसेज लिखवाया है।’

शाहरुख से पूछा गया कि इस बर्थडे पर उनकी विश क्या है तो उन्होंने कहा, ‘इस उम्र तक आते-आते सोचने का तरीका और विशेज बदल जाती हैं। अब मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे हेल्दी रहें, खुश रहें। हालांकि, मेरी फिल्में अच्छी चलें, सफल हों, ये भी मेरी विशेज हैं। सबसे ज्यादा मैं यही चाहता हूं कि मैं लोगों के साथ धीरज और प्यार से रहूं।’

मीडिया से बातचीत में उन्होंने यह भी बता दिया कि उनकी अगली फिल्म का नाम तय हो गया है जिसमें वह बौने व्यक्ति का रोल कर रहे हैं। इसके बारे में वह इस साल के अंत तक जानकारी देंगे। उन्होंने यह भी कन्फर्म किया कि वह धूम 4 में काम नहीं कर रहे हैं क्योंकि उनके पास फिलहाल इसके लिए डेट्स उपलब्ध नहीं हैं।

इससे पहले हमेशा की तरह शाहरुख ने इस बार भी अपने बंगले ‘मन्नत’ से फैन्स को अपनी झलक दिखाई। इस दौरान उनका बेटा अबराम भी उनके साथ था। बाहर हजारों की संख्या में फैन्स उन्हें देखने के लिए उत्साहित नजर आ रहे थे। शाहरुख ने भी अपने प्रशंसको को निराश नहीं किया। उन्होंने अपनी बांहे फैलाईं और हाथ हिलाते हुए लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here