भोपाल
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में यूपीएससी की तैयारी कर रही छात्रा से गैंगरेप मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री ने इस पूरे मामले में पुलिस पर लग रहे लापरवाही के आरोपों के बाद आला अफसरों को तलब किया है.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना को निंदनीय बताते हुए कहा कि चारों आरोपियों को पकड़ लिया गया है. इस घटना को चिन्हित अपराधों की श्रेणी में रखकर फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रायल किया जाएगा.
वहीं, पुलिस के दामन पर लगे लापरवाही के दाग के बाद मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को आला अफसरों के साथ बैठक की. बैठक में गृह विभाग के अधिकारियों के अलावा पुलिस और प्रशासनिक अमले के मुखिया भी मौजूद रहे.बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी लेने के साथ ही राजधानी की कानून-व्यवस्था की भी समीक्षा की है.
क्या है मामला..!
राजधानी में प्रशासनिक परीक्षा की कोचिंग करने आई एक युवती के साथ कुछ युवकों ने सामूहिक ज्यादती की. पुलिस की लापरवाही के चलते दो दिन बाद आरोपी पकड़े जा सके.पुलिस के अनुसार, मंगलवार की रात पूजा (काल्पनिक नाम) कोचिंग से अपने घर लौट रही थी. इसके लिए उसने हबीबगंज रेलवे स्टेशन के पास बना अस्थायी रास्ता पकड़ा. आमतौर पर लोग रेल पटरी को पारकर इस रास्ते से जाते हैं.
पुलिस के मुताबिक, जब पूजा रेल पटरी पार कर रही थी, तभी चार युवक उसे पकड़कर झाड़ियों में ले गए और बलात्कार किया. युवती के माता-पिता दोनों पुलिस में हैं और भोपाल से बाहर पदस्थ हैं. भोपाल परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक संतोष सिंह ने बताया, “पीड़िता के परिजनों ने एमपी नगर थाने में आकर शिकायत की, इस पर उप निरीक्षक टेकराम ने जांच की और मौका मुआयना भी किया, मगर मामला हबीबगंज थाने का बताकर आगे कार्रवाई करने से इनकार कर दिया. इस पर टेकराम को निलंबित कर दिया गया है.