झाबुआ
झाबुआ से चार किमी दूर गांव करड़ावद में 18 साल की युवती की निर्मम हत्या कर दी गई। रविवार सुबह खेत में उसका शव किसी बालिका ने देखा। युवती 2 नवंबर की शाम से लापता थी और संभवत: उसी दिन हत्या की गई। शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आठ माह का गर्भ बताया गया है। पुलिस हत्यारे का पता कर रही है।
जानकारी के अनुसार युवती मवेशी चराने के लिए निकली थी, लेकिन घर नहीं लौटी। परिवार वाले तीन दिन तक तलाश करते रहे। रविवार को हाट में ढूंढने जाने वाले थे। हालांकि उसके गुमशुदा होने की रिपोर्ट परिवार ने नहीं लिखवाई, लेकिन रविवार सुबह एक बालिका ने कपास बीनते समय शव देखा। उसने परिवार वालों को बताया और परिवार वालों ने गांव के दूसरे लोगों को। पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शव तीन दिन पुराना बताया गया है।
हत्या के पहले या बाद में घसीटा गया!
युवती का शव क्षत-विक्षत हो चुका था। उसकी एक आंख नहीं थी। हाथों, पैरों और कमर पर चोट के निशान थे। संभवत: हत्या के पहले या बाद में उसे घसीटा गया था। कान-मुंह से खून निकलने के निशान थे। रविवार शाम पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। अब पुलिस हत्यारे की तलाश कर रही है।