Home देश ‘जहरीले स्मॉग’ की चादर में लिपटा पूरा दिल्ली-एनसीआर

‘जहरीले स्मॉग’ की चादर में लिपटा पूरा दिल्ली-एनसीआर

0
SHARE

नई दिल्ली

दिल्ली में जहरीला स्मॉग लौट आया है। सोमवार की शाम स्मॉग की वजह से विजिबिलिटी घटकर 500 मीटर तक पहुंच गई थी और आज सुबह हालत और खराब नजर आई। सुबह ऐसा लग रहा था दिल्ली-एनसीआर स्मॉग की चादर लपेटे हुए हैं। कई इलाकों में एयर क्वॉलिटी ‘बेहद खराब’ की कैटिगरी में बनी हुई है और इसमें अगले 4-5 दिनों तक कोई सुधार होने की उम्मीद नहीं है।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि हवा की रफ्तार कम होने की वजह से सोमवार शाम विजिबिलिटी खराब थी। पूरी दिल्ली की एयर क्वॉलिटी की बात करें को सीपीसीबी एयर क्वॉलिटी इंडेक्स के मुताबिक सोमवार को यह 354 के स्तर पर था, जो ‘बेहद खराब’ की कैटिगरी में आता है। इससे पहले रविवार को यह स्तर 368 रिकॉर्ड किया गया था।

विशेषज्ञों का कहना है कि इस खराब एयर क्वॉलिटी के लिए पड़ोसी राज्य पंजाब में पराली जलाए जाने को कारण नहीं माना जा सकता क्योंकि पंजाब में चल रहीं हवाओं का रुख दिल्ली की ओर नहीं था। हालांकि मौसमी परिस्थितियां औक तापमान में गिरावट के कारण हवा की क्वॉलिटी में सुधार नहीं हुआ। रीजनल वेदर फोरकास्टिंग सेंटर(RWFC) के अधिकारियों का कहना है कि सोमवार को बाद में विजिबिलिटी में सुधार हुआ लेकिन अगले कुछ दिनं तक हल्का कोहरा और नमी बरकरार रहेंगे।

RWFC में वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, ‘फिलहाल घना कोहरा छाने की अगले कुछ दिनों तक कोई आशंका नहीं है। हवा की रफ्तार में भी कोई खास तेजी नहीं दिखाई देगी। दिन के समय विजिबिलिटी 1000 से 1200 मीटर के बीच रहेगी और दिन के समय की एयर क्वॉलिटी मे भी कोई सुधार नहीं दिखाई देगा।’

पूरे एनसीआर की बात करें तो गाजियाबाद और नोएडा में एयर क्वॉलिटी सबसे खराब रही। सोमवार शाम को गाजियाबाद का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 441 रहा जबकि नोएडा का 407 रहा। वहीं, फरीदाबाद की एयर क्वॉलिटी भी बेहद खराब की कैटिगरी में रही। यहां का इंडेक्स 276 रहा। राजधानी में आईटीओ, डीटीयू और आनंद विहार, इन तीन जगहों की एयर क्वॉलिटी गंभीर रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here