भोपाल
भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, भेल कार्पोरेट ने सात अफसरों के तबादले व विभागों में फेरबदल किया गया। भोपाल केडर के बेंगलुरू के आईएसजी के ईडी सर्वेश चतुर्वेदी को टीबीजी नोयडा भेजा गया है। उनका काम हैदराबाद के जीएम उदय कुमार देखेंगे। वह डायरेक्टर आईएस एंड पी को रिपोर्ट करेंगे। इसी तरह भोपाल केडर के ईडी कामर्शियल कार्पोरेट आफिस को नया विभाग ईडी के पुरस्वानी पीपुल स्ट्रेटेजी का काम सौंपा गया।
कामर्शियल कार्पोरेट का काम जीएम सी मूर्ति देखेंगे। इसी तरह ईडी जितिन सुन्दर टीबीजी नोयडा से कार्पोरेट आर एंड डी हैदराबाद, जीएम सी मूर्ति जीएमआई कामर्शियल, जीएम उदय कुमार हैदराबाद से आईएसजी बेंगलूरू, जीएम शकील कुमार कार्पोरेट नई दिल्ली से पीएस-एसएसबीजी नोयडा, जीएम श्रीमती मीना केसरी को पीएस-पीईएम नोयडा से टीबीजी नोयडा भेजा गया है।
पेंशन की मांग को लेकर रिटायर्ड कर्मचारियों की आम सभा
भेल के रिटायर्ड कर्मचारियों को हायर पेंशन दिये जाने की मांग को लेकर मंगलवार को साकेत नगर स्थित सागर पब्लिक स्कूल के सामने रिटायर्ड कर्मचारियों ने आम सभा का आयोजन किया। आम सभा में रिटायर्ड चन्द्रशेखर परसाई, एसएन डागा, एमके शाक्या, महेश मालवीय, जेपी गौड़, संजीव गोस्वामी, आरके स्वर्णकार, मुनीर खान, आरजी त्रिपाठी और शेक्सपियर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इस मौके पर रिटायर्ड कर्मचारियों का एक ही नारा था पेंशन दो वोट लो, पेंशन नहीं तो वोट नहीं ।