Home राज्य मप्र रिटायर्ड कर्मचारियों को हायर पेंशन नहीं मिली तो होगा उग्र आंदोलन-पुरी

रिटायर्ड कर्मचारियों को हायर पेंशन नहीं मिली तो होगा उग्र आंदोलन-पुरी

0
SHARE

भोपाल

भेल के बरखेड़ा विजय मार्केट में ईपीएस 1995 कमेटी ने एक आम सभा का आयोजन किया। सभा को संबोधित करते हुए जेएस पुरी ने कहा कि सेवा निवृत्त कर्मचारियों के यदि हायर पेंशन नहीं मिली तो सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जायेगा। इस संबंध में जबलपुर हाईकोर्ट में इस पेंशन के संदर्भ में याचिका दायर की गई है । रिटायर्ड नेता जेपी गौड़ ने बताया कि सभा में 50 से 85 वर्ष तक के बुजुर्ग कर्मचारियों में अपनी मांगे मनवाने के लिए अभूतपूर्व उत्साह देखा गया।

रिटायर्ड महेश मालवीय ने कहा है यह संघर्ष लगातार जारी रहेगा। सभा में चन्द्रशेखर परसाई, एसएन डागा, एसयू किदवई, पी रायकवार,एनआर शर्मा,मुनीर खान,आरजी त्रिपाठी,केएन पंचारिया,एचडी यादव,सीआर सोनी, जेएस पुरी,सेक्सपियर, उपस्थित थे। गुरूवार को भेल के फाउन्ड्री गेट पर शाम 4 बजे भी आम सभा का आयोजन किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here