Home स्पोर्ट्स सहवाग ने कहा, ‘बीवी खुश तो जिंदगी खुश…’

सहवाग ने कहा, ‘बीवी खुश तो जिंदगी खुश…’

0
SHARE

नई दिल्ली

आईपीएल10 से किंग्स इलेवन पंजाब की टीम बाहर हो चुकी है। इस टीम के मेंटर वीरेंद्र सहवाग का इस टूर्नमेंट को लेकर जोश कम नहीं हुआ है। मंगलवार को जब फाइनल का टिकट लेने के लिए पुणे और मुंबई की टीम आमने-सामने थीं, उस वक्त सहवाग थिअटर में थे। सहवाग ने ट्ववीट कर बताया कि बीवी को खुश करने के लिए वह फिल्म देखने आए हैं, लेकिन मैच स्कोर पर भी पूरी नजर रखे हुए हैं।

उन्होंने हॉल में पिक्चर देखते हुए भी मोबाइल पर मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के बीच आईपीएल मैच देखने को मौका तलाश लिया। पत्नी आरती सहवाग के साथ फिल्म देखने पहुंचे सहवाग ने इस मौके को ट्वीट कर अपने प्रशंसकों के साथ भी शेयर किया है। सहवाग ने ट्वीट किया, ‘बीवी खुश मतलब खुशहाल जिंदगी… एक थिअटर में मैच देख रहा हूं वहीं पत्नी फिल्म देख रही हैं। मैं भी खुश, बीवी भी खुश।’

बता दें कि सहवाग आईपीएल10 में ग्लेन मैक्सवेल के नेतृत्व वाली किंग्स इलेवन पंजाब टीम के मेंटर थे। यह टीम रविवार को राइजिंग पुणे सुपरजायंट से मिली हार के साथ ही आईपीएल से बाहर हो चुकी है। पुणे के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए पंजाब टीम महज 73 रन पर आउट हो गई थी। जवाब में पुणे ने महज एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल करते हुए प्लेऑफ में स्थान बना लिया। अब आईपीएल 10 में पुणे फाइनल में पहुंच चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here