Home स्पोर्ट्स श्री लंका टेस्ट सीरीज के दौरान शादी करेंगे भुवनेश्वर कुमार

श्री लंका टेस्ट सीरीज के दौरान शादी करेंगे भुवनेश्वर कुमार

0
SHARE

नई दिल्ली

मौजूदा वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में डेथ ओवर्स के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में शुमार भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार जल्द ही एक नया स्पेल शुरू करने वाले हैं और हां इस बार उनके साथ उनके बोलिंग पार्टनर जसप्रीत बुमराह नहीं होंगे।

उत्तर प्रदेश के भुवनेश्वर जल्द ही अपनी मंगेतर नूपुर नागर से एक निजी समारोह में शादी करने वाले हैं। दोनों 23 नवंबर को मेरठ में शादी करेंगे। इसके बाद दो रिसेप्शन होंगे पहला 26 नवंबर को बुलंदशहर में और दूसरा 30 नवंबर को नई दिल्ली में होगा।

इंडियाटाइम्स से बात करते हुए भुवनेश्वर के पिता किरण पाल सिंह ने बताया कि परिवार शादी को शादी के लिए 10 दिनों का वक्त चाहिए था। हम शादी मेरठ में ही करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, ‘शादी मेरठ में ही होगी और इसमें परिवार और करीबी दोस्त शामिल होंगे। लेकिन हम चाहते हैं कि भुवनेश्वर के टीम के साथी और बोर्ड के सदस्य भी इस खुशी के मौके का हिस्सा बनें, इसी वजह से हमने दिल्ली में उनके लिए रिसेप्शन रखा है। हमें यकीन है कि शादी में सभी शामिल होंगे क्योंकि पूरी टीम 30 नवंबर को श्री लंका सीरीज के लिए दिल्ली में ही होगी।’

30 नवंबर को भुवी दिल्ली के एक होटल में रिसेप्शन रखेंगे इसमें उनके टीम के साथी जिनमें विराट कोहली, एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा, अश्विन और सुरेश रैना शामिल हो सकते हैं। उत्तर प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी भी इस समारोह का हिस्सा बन सकते हैं।

नूपूर और भुवनेश्वर का परिवार हाल ही तक मेरठ के गंगानगर इलाके में आसपास रहते थे। नूपुर ने नोएडा के एक निजी संस्थान से इंजिनियरिंग की पढ़ाई की है। वह फिलहाल ग्रेटर नोएडा में एक निजी कंपनी में नौकरी कर रही हैं। उनका परिवार भी मेरठ से ग्रेटर नोएडा शिफ्ट हो गया है।

पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान भी इसी साल शादी करने वाले हैं। मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक जहीर और ‘चक दे इंडिया गर्ल’ सागरिका घाटगे भी 27 नवंबर को मुंबई में शादी करने वाले हैं। जहीर और सागरिक रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे और इसी दिन मुंबई के एक होटल में उनका रिसेप्शन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here