Home राज्य मप्र बेहतर पढ़ाई करने वाले बच्चें को फाईव स्टार होटल में करेंगे भोजन

बेहतर पढ़ाई करने वाले बच्चें को फाईव स्टार होटल में करेंगे भोजन

0
SHARE

भोपाल

रविवार को शासकीय प्राथमिक शाला दीनदयाल बस्ती बागमुगालिया में म.प्र. राज्य पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष तपन भौमिक ने स्कूल के बच्चों को मध्यान्ह भोजन कराया गया। इस मौके पर श्री भौमिक ने कहा कि जो बच्चें पढ़़ाई में सर्वश्रेष्ठ रहेंगे उनको साल में एक बार फाईव स्टार होटल में भोजन कराया जायेगा। उनका कहना था कि प्रत्येक रविवार को शाला में पढ़ऩे वाले दीनदयाल बस्ती के बच्चों को मध्यान्ह भोजन कराया जायेगा। बच्चों के साथ अन्य लोग भी मध्यान्ह भोजन करेंगे।

उन्होंने शाला परिसर की बाउण्ड्रीवाल बनाने की घोषणा भी की। इस अवसर पर बाल आयोग के अध्यक्ष राघवेन्द्र शर्मा, पूर्व विधायक रमेश शर्र्मा, सहायक शिक्षक प्रद्युम्न पाण्डेय, एल्डरमेन शिवलाल मकोरिया, खेल प्रकोष्ठ के कार्यालय मंत्री अजय करनानी, सौरभ वावरिया, सुरेश रोहिला, अनिल जैन, राहुल सरदार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here