कोलकाता
टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने मौजूदा दौर में खिलाड़ियों पर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के प्रेशर का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें ही नहीं, सभी को आराम की जरूरत होती है। कोहली ने दिलचस्प अंदाज में अपनी बात रखते हुए कहा कि वह रोबॉट नहीं हैं। उनकी स्किन को काटकर यह चेक किया जा सकता है।
कोहली ने कहा, ‘तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले खिलाड़ियों को रेस्ट की जरूरत होती है। मुझे भी रेस्ट की जरूरत होती है। क्यों मुझे रेस्ट की जरूरत नहीं होगी? जब मुझे लगता है कि मेरी बॉडी को रेस्ट चाहिए मैं लेता हूं। मैं रोबॉट नहीं हूं। आप मेरी चमड़ी को काट कर देख सकते हैं, इससे खून आएगा।’
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली कोलकाता टेस्ट से पहले बुधवार को मीडिया से मुखातिब थे। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को श्री लंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से आराम दिए जाने के मामले में कप्तान विराट कोहली का बयान आया है। कोलकाता टेस्ट मैच से ठीक पहले भारतीय कप्तान ने यंग ऑलराउंडर को आराम दिए जाने को सही ठहराया है। उन्होंने कहा कि हर भारतीय क्रिकेटर साल में 40 मुकाबले खेलता है। जिसके ऊपर ज्यादा प्रेशर होता है उसे आराम की जरूर होती ही है। वह भी उन्हें खिलाड़ियों में शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि श्री लंका टेस्ट सीरीज के लिए घोषित टीम में पहले हार्दिक पंड्या का नाम शामिल था, लेकिन न्यू जीलैंड के खिलाफ सीरीज के शुरू होने से ठीक पहले बीसीसीआई ने उन्हें आराम करने का फैसला किया। इस बारे में स्टार ऑलराउंडर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैंने खुद भारतीय क्रिकेट बोर्ड से रेस्ट दिए जाने का निवेदन किया था।
उल्लेखनीय है कि श्री लंका के खिलाफ अपने पहले टेस्ट के लिए तैयारी करने मैदान पर उतरी भारतीय टीम के अभ्यास में बारिश ने खलल डाल दी । खराब मौसम के कारण बुधवार को भारतीय टीम के अभ्यास सत्र को रद्द करना पड़ा।
भारतीय क्रिकेट टीम के प्रबंधन अधिकारी ने कहा, ”बारिश के मौसम के कारण टीम के अभ्यास को रद्द कर दिया गया। टीम अब अपने होटल में ही रहेगी।” मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अगले दो दिनों तक हल्की बारिश होगी। इसके बाद ही मौसम साफ होगा।