Home राज्य ग्रेटर नोएडाः BJP नेता की कार से टकराने वाली लड़की ने दम...

ग्रेटर नोएडाः BJP नेता की कार से टकराने वाली लड़की ने दम तोड़ा

0
SHARE

ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में बीजेपी नेता शिव कुमार यादव की हत्या की वारदात के दौरान कार की टक्कर से घायल लड़की ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया. घटना के वक्त 14 साल की वो लड़की उनकी कार की चपेट में आ गई थी. किशोरी के परिजन अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.

ग्रेटर नोएडा के बिसरख में जब बीजेपी नेता शिव कुमार की गाड़ी पर बाइक सवार बदमाशों ने हमला किया तो उसी दौरान उनकी कार ने सड़क पार कर रही 14 साल की एक लड़की को अपनी चपेट में ले लिया था. एक कार सवार राहगीर ने लड़की को फौरन नोएडा के प्रकाश अस्पताल में पहुंचाया था.

जहां लड़की ने गुरुवार की देर शाम दम तोड़ दिया. मृतक बच्ची के परिजनों ने निजी अस्पताल पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि डॉक्टरों की लापरवाही के चलते बच्ची की मौत हुई है.

जब हमलावरों ने शिव कुमार की कार पर पीछे से हमला किया तो कार बच्ची को चपेट में लेने के बाद डिवाइडर से टकरा गई थी. जब तक शिवकुमार और उनके बॉडीगार्डस को पता चला कि उन पर कातिलाना हमला हुआ है, तब तक कार पर दर्जनों रांउड फायर हो चुके थे.

चश्मदीदों को मुताबिक हमलावरों ने कार को 500 मीटर तक दौड़ा कर फायरिंग की. यानि इतना साफ है कि कातिल किसी भी हालत में शिवकुमार को जिंदा नहीं छोड़ना चाहते थे. शिव कुमार यादव हैबतपुर गांव में प्रॉपर्टी का व्यवसाय करते थे. इसी गांव में उनके दो निजी स्कूल भी हैं.

पुलिस के मुताबिक मृतक के चाचा सहित उनके परिवार के 2 लोगों की पहले ही हत्या की जा चुकी है. हैबतपुर गांव में हुई एक हत्या के मामले में मृतक शिवकुमार भी जेल गए थे. पुलिस इस घटना के पीछे आपसी रंजिश मानकर चल रही है.

बीजेपी नेता की हत्या के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है. गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम भी लगाया. हैरानी की बात ये है कि 24 घंटे पहले नोएडा पुलिस ने इसी बिसरख में एनकाउंटर किया था और 24 घंटे बाद बेखौफ बदमाशों ने दिन दहाड़े एक नेता को मौत के घाट उतार दिया. इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here