Home बॉलीवुड फिल्म पर संकट, 1 दिसंबर को रिलीज नहीं हो पाएगी पद्मावती!

फिल्म पर संकट, 1 दिसंबर को रिलीज नहीं हो पाएगी पद्मावती!

0
SHARE

लखनऊ

विवादों में घिरी संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ की देश भर में एक दिसंबर को प्रस्तावित रिलीज़ टलने के आसार हैं। यूपी के गृह विभाग की तरफ से केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को फिल्म की रिलीज़ टालने के लिए बुधवार को पत्र भेजा गया था। सूत्रों के अनुसार, इस पत्र के जवाब में यूपी के अफसरों को इनपुट मिला है कि फिल्म 12 दिसंबर के बाद रिलीज़ होगी।

‘पद्मावती’ फिलहाल फिल्म केंद्रीय प्रमाणन बोर्ड के पास रुकी हुई है। सूत्रों के मुताबिक, फिल्म को लेकर बढ़ रहे तनाव के चलते यूपी समेत कई राज्यों के अफसर केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय के सम्पर्क में हैं। एक वरिष्ठ अफसर के मुताबिक, जानकारी मिली है कि फिल्म के हर उस दृश्य और कहानी की गंभीरता से समीक्षा होगी, जिससे किसी भी तरह का विवाद होने की आशंका होगी। ऐसे में फिल्म को एक दिसंबर तक सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिलने के आसार बेहद कम हैं।

बता दें कि जगह-जगह इस फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन तेज होता जा रहा है। कहीं फिल्म को रिलीज़ नो होने देने की बात कही जा रही तो कहीं ऐक्टर और डायरेक्टर के खिलाफ विरोध के सुर तेज हो रहे हैं। इतना ही नहीं, अखिल भारतीय क्षत्रिय युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर अभिषेक सोम ने संजय लीला भंसाली और दीपिका की गर्दन काटने वाले को पांच करोड़ रुपये का इनाम देने का ऐलान किया।

करणी सेना ने दी दीपिका की नाक काटने की धमकी
राजपूत करणी सेना के संरक्षक लोकेंद्र नाथ कालवी ने गुरुवार को कहा कि अगर फिल्म रिलीज़ हुई तो दीपिका पादुकोण की नाक काट ली जाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोकेंद्र ने कहा कि फिल्म में पद्मावती को खिलजी की प्रेमिका के रूप में दिखाया गया है। यह स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि राम-सीता के साथ लक्ष्मण भी वनवास गए थे। राम ने लक्ष्मण से भले ही न कहा हो लेकिन जरूरत पड़ने पर उन्होंने शूर्पणखा की नाक काट दी थी। दीपिका बेटी की तरह हैं लेकिन अगर हमारी बात समझी नहीं गई तो लक्ष्मण आज भी शूर्पणखा की नाक काटने की हैसियत रखते हैं। 1 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान करने के साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म में दाउद का पैसा लगा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here