Home विदेश ‘ऐंटी गे’ नेता पकड़ा गया लड़के संग सेक्स करते

‘ऐंटी गे’ नेता पकड़ा गया लड़के संग सेक्स करते

0
SHARE

ओहियो

अमेरिका के ओहियो में ऐसा अजीब सा मामला देखने को मिला है, जिसके चलते एक नेता को इस्तीफा देना पड़ा है। दरअसल, यह नेता अकसर समलैंगिकों के खिलाफ बयानबाजी करते सुने जाते थे लेकिन उन्हें अपने ऑफिस में एक लड़के के साथ सेक्स करते पकड़ा गया। इस वजह से नेता को अब इस्तीफा देना पड़ा।

हैरानी की बात यह है कि ओहियो में रिपब्लिकन नेता वेस गुडमैन ने महिला से शादी की है। इस दक्षिणपंथी नेता को अपने ही कर्मचारी के साथ दफ्तर में सेक्स करते पकड़ा गया। ‘द इंडिपेंडेंट’ की खबर के मुताबिक, वेस गुडमैन को अपने पुरुष कर्मचारी के साथ सेक्स करता देखने वाले ने इसकी शिकायत ओहियो हाउस चीफ ऑफ स्टाफ माइक डिटो से की। खबर के मुताबिक यह वाकया बीते मंगलवार का है।

शिकायत पर कार्यवाही करते हुए माइक डिटो ने हाउस स्पीकर क्लिफ रोजनबर्गर से इस बारे में बात की जिसके बाद रोजनबर्गर और गुडमैन की मुलाकात हुई। इस मुलाकात के बाद गुडमैन ने इस्तीफा दे दिया। 33 वर्षीय गुडमैन रूढ़िवादी आंदोलन के अहम नेता रहे हैं। उन्होंने अपने अनुचित आचरण को लेकर इस्तीफा दिया है। गुडमैन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बायॉग्रफी में खुद को ईसाई, अमेरिकी, कंजर्वेटिव, रिपब्लिकन, @Beth1027 का पति बताया है। गुडमैन हमेशा दावा करते हैं कि प्राकृतिक शादी सिर्फ महिला और पुरुष के बीच होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here