Home राज्य ‘दीपिका को पता चलना चाहिए कि जिंदा जलने पर कैसा महसूस होता...

‘दीपिका को पता चलना चाहिए कि जिंदा जलने पर कैसा महसूस होता है’

0
SHARE

फिल्म पद्मावती को लेकर बढ़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. विरोध प्रदर्शन के साथ-साथ एक्ट्रेस दीपिका और फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को धमकियां भी मिल रही हैं. अब अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की युवा विंग के नेता भुवनेश्वर सिंह ने भी दीपिका को धमकी दी है.भुवनेश्वर सिंह ने कहा है, “दीपिका को पता चलना चाहिए कि जिंदा जलने पर कैसा महसूस होता है. वह एक रानी के बलिदान को कभी समझ नहीं पाएंगी. जो भी उन्हें जिंदा जलाएगा, उसे एक करोड़ रुपए का इनाम दिया जाएगा.” इसके साथ ही उन्होंने रिलीज से पहले महासभा प्रतिनिधियों को फिल्म दिखाए जाने की मांग की.

बता दें कि इतिहास से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए इस फिल्म का देशभर में विरोध हो रहा है. जबकि भंसाली खुद इस मामले में वीडियो जारी कर चुके हैं कि फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है. तब भी विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ जहां देश के कुछ लोग फिल्म के विरोध में जुटे हैं. वहीं दूसरी तरफ फिल्म स्टार्स भंसाली का साथ दे रहे हैं. सलमान खान ने भी सीएनबीसी आवाज के साथ एक खास बातचीत में कहा था कि इस फिल्म के मामले में हमें सेंसर बोर्ड पर भरोसा करना चाहिए.

वहीं, जब भुवनेश्वर सिंह के धमकी भरे बयान के बारे में एसपी रोहित सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी से इस मामले की रिपोर्ट मांगी गई है। इसके बाद मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।’

BJP नेता का ऐलान- भंसाली-दीपिका का सिर काटने वाले को 10 करोड़ रुपये

‘पद्मावती’ के निर्माताओं के फिल्म रिलीज़ को टालने की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद हरियाणा बीजेपी प्रमुख मीडिया संयोजक सूरज पाल अमू ने रविवार को कहा कि जो भी संजय लीला भंसाली और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का सिर कलम करेगा उसे 10 करोड़ का इनाम दिया जाएगा.अमू का बयान मेरठ निवासी एक क्षत्रिय समुदाय के व्यक्ति के बयान के दो दिन बाद आया है जिसमें उन्होंने निदेशक और पद्मावती का किरदार निभाने वाली अदाकारा के सिर कलम करने वाले को 5 करोड़ इनाम देने की घोषणा की थी. अमू ने युवक को बधाई दी.

उन्होंने कहा, ‘मैं उन लोगों के परिवाप को भरन-पोषण करूंगा जो भंसाली और दीपिका का सिर काटकर लाएंगे.’ उन्होंने धमकी दी कि वो अभिनेता रणवीर सिंह के पैर तोड़ देंगे अगर उन्होंने अपने शब्द वापिस नहीं लिए.अमू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी नहीं बख्शा और उनके ‘भाइयों और बहनों’ बोलने के तरीके पर कटाक्ष किया. मोदी की चुप्पी की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, ‘आपको बोलना पड़ेगा. अगर मुझे मेरे पद से इस्तीफा भी देना पड़ा, आपको बोलना पड़ेगा, मोदी जी.’

वो राजपूत नेताओं की एक सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया को भी आड़े हाथों लिया जिन्होंने केंद्र से आग्रह किया था कि पद्मावती को तब तक रिलीज़ ना किया जाए जब तक कि उसमें ज़रूरत के हिसाब से बदलाव न किए जाएं. जनसभा में उठ रहे गर्जन के बीच उन्होंने कहा, ‘फिल्म में संशोधन की बात करने की ज़रूरत नहीं है. हम इसे थिएटरों में घुसने ही नहीं देंगे.’ ‘पद्मावती’ को करणी सेना समेत कई राजपूत समुहों से विरोध का सामना करना पड़ रहा है जिनका कथित तौर पर दावा है कि इसमें ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here