Home देश ‘तू चाय बेच’ पर चौतरफा घिरी कांग्रेस, तुरंत ट्वीट किया डिलीट

‘तू चाय बेच’ पर चौतरफा घिरी कांग्रेस, तुरंत ट्वीट किया डिलीट

0
SHARE

अहमदाबाद

गुजरात में जारी चुनाव प्रचार के बीच यूथ कांग्रेस की ऑनलाइन मैगजीन के ट्विटर हैंडल से जारी एक फोटो पर विवाद खड़ा हो गया है। मीम के तौर पर किए गए इस ट्वीट में पीएम मोदी को निशाना बनाया गया है। ट्वीट के सामने आने के बाद गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी से सवाल किया है। हालांकि कांग्रेस की तरफ से भी तुरंत सफाई आ गई। कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पार्टी इस तरह के ह्यूमर को खारिज करती है।

दरअसल यूथ कांग्रेस की ऑनलाइन मैगजीन के ट्विटर हैंडल ‘युवा देश’ के जरिए पोस्ट किए गए इस मीम में पीएम मोदी को चायवाला बताकर उनका मजाक बनाया गया था। इस मीम में पीएम मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और ब्रिटिश पीएम टरीजा मे की तस्वीर भी है।

सोशल मीडिया पर जैसे ही यह तस्वीर जारी हुई, वैसे ही बीजेपी समर्थकों और देश के कई अन्य लोगों ने इस पोस्ट पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया। जब इस पोस्ट पर विवाद बढ़ा, तो यूथ कांग्रेस की मैगजीन के आधिकारिक हैंडल से इसे हटा दिया गया। उधर, कांग्रेस के प्रवक्ता सुरजेवाला ने सफाई देते हुए कहा कि कांग्रेस में पीएम और सभी विरोधी नेताओं के सम्मान की संस्कृति है।

‘क्या राहुल लेंगे ट्वीट की जिम्मेदारी?’
ट्वीट होते ही यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद खुद गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने राहुल गांधी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को टैग करते हुए उनसे सवाल किया। मैगजीन की पोस्ट को री-ट्वीट करते हुए रुपाणी ने लिखा कि यूथ कांग्रेस का यह ट्वीट कांग्रेस पार्टी की गरीबों के प्रति मानसिकता को दर्शाता है, क्या पार्टी के युवराज राहुल गांधी इसकी जिम्मेदारी लेंगे।

उमर अब्दुल्ला ने भी की आलोचना
वहीं कभी कांग्रेस पार्टी के साथ सरकार में भागीदार रहे जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी इसे पार्टी की राजनीतिक आत्महत्या बताया है। लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर द्वारा पीएम मोदी पर किए गए चायवाले कॉमेंट पर भी काफी विवाद हुआ था। बीजेपी ने इस बयान को चुनावी सभाओं में भी उठाया था। कई बार तो मोदी ने भी चुनावी सभाओं के दौरान कहा था कि क्या एक चायवाला इस देश का प्रधानमंत्री नहीं बन सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here