लखनऊ
गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का विभिन्न मंदिरों में जाना बीजेपी को रास नहीं आ रहा है। इस बार बीजेपी की हिंदुत्व राजनीति के फायरब्रैंड नेता और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी के मंदिर जाने पर निशाना साधा है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राहुल गांधी को तो यह तक नहीं पता कि मंदिरों में बैठते कैसे हैं। योगी ने बनारस का जिक्र करते हुए कहा कि राहुल मंदिर में ऐसे बैठे जैसे नमाज पढ़ने बैठे हों।
योगी आदित्यनाथ यूपी निकाय चुनाव के लिए एक चैनल द्वारा आयोजित परिचर्चा में बोल रहे थे। योगी ने कहा कि ‘राहुल गांधी गुजरात में जगह-जगह मंदिरों में भटक रहे हैं। मैं खुश हूं कि इसी बहाने इनकी बुद्धि शुद्ध हो रही है। राहुल से पूछा जाना चाहिए जिस सरकार में उनकी माता जी सुपर पीएम थीं। उसी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र दिया था कि राम और कृष्ण काल्पनिक हैं। जब ये काल्पनिक हैं तो राहुल मंदिरों में क्या कर रहे हैं।’
योगी ने कहा कि मुझे तो राहुल पर हंसी आती है। यूपी सीएम बोले, ‘उनको यह तक नहीं मालूम की मंदिरों में कैसे बैठा जाता है। काशी विश्वनाथ मंदिर में गए तो ऐसे बैठे जैसे नमाज पढ़ने के लिए बैठे हों। पुजारी को समझाना पड़ा कि यह मंदिर है, मस्जिद नहीं।
निकाय चुनाव में मैदान छोड़ने वाले केवल ट्वीट कर रहे
योगी ने निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत को लेकर किए गए सवाल पर कहा कि विरोधी पहले ही मैदान छोड़ चुके हैं। वे लोग बेरोजगार होकर अपराध की ओर न जाएं इसलिए हमने उन्हें घर बैठकर ट्वीट करने का मौका दिया है। पूर्व सरकार पर हमला बोलते हुए योगी ने कहा कि अखिलेश सरकार ने योजनाओं को अधूरा छोड़ दिया था। हमने रात-दिन मेहनत करके उन योजनाओं को पूरा किया, अगर सपा की सरकार होती तो यह काम छह महीने क्या छह साल में भी पूरे नहीं होते।
पढ़ेंः गुजरात में बोले योगी आदित्यनाथ, राहुल गांधी कर रहे बचकानी हरकतें
मुझ पर कोई अपनी आस्था थोप नहीं सकता
सीएम के सरकारी आवास पर इफ्तार मनाने के सवाल पर योगी ने कहा कि प्रदेश अगर अपने को सेक्युलर कहता है तो हमें प्रदेश को वैसे ही चलाना होगा। मेरी आस्था जिस पर है, मैं वैसे ही काम करूंगा। कोई मुझ पर अपनी आस्था थोप नहीं सकता। मैं सभी त्योहार अपने आवास पर मनाने की इजाजत नहीं दे सकता। उन लोगों को (मुसलमानों) को सुरक्षा देना मेरा कर्तव्य है, जिसका निर्वाह मैं अंतिम क्षणों तक करूंगा।
इतिहास से छेड़छाड़ की इजाजत किसी को नहीं
योगी ने फिल्म पद्मावती के विवाद पर कहा कि इतिहास से छेड़छाड़ की इजाजत किसी को नहीं है। अगर इतिहास के साथ छेड़छाड़ नहीं हुई तो फिर लोग डर क्यों रहे हैं। मीडिया ट्रायल अलग से क्यों करवाया जा रहा है। जिन लोगों से पूरा देश अपनी भावनाओं को जोड़ता है, ऐसे प्रतीकों से छोड़छाड़ नहीं होनी चाहिए। अगर इतिहास के साथ छेड़छाड़ होगी तो स्थिति खराब होगी। हमने इसकी सूचना केंद्र सरकार को दे दी है।
मेट्रो चलाने के लिए कॉरपोरेशन
योगी ने विकास कार्यों के सवाल पर कहा कि महानगरों में मेट्रो या मेट्रो जैसे ट्रांसपोर्ट सिस्टम की व्यवस्था की जाएगी। मेट्रो चलाने के लिए कॉरपोरेशन का गठन करने जा रहे हैं। आठ महीने में बीस लाख लोगों को बिजली के कनेक्शन दिए गए, आठ लाख गरीबों के लिए घरों का इंतजाम किया गया। स्ट्रीट लाइटों को एलईडी से बदला जाएगा, जिससे पूरा प्रदेश एक जैसी रोशनी चमकेगा। नगर निगमों में कचरा प्रबंधन की व्यवस्था भी की जा रही है।
ठेकों की हुई तो कई बड़े नेता जेल में होंगे
योगी ने कहा कि इस सरकार ने ई-टेंडरिंग व्यवस्था लागू की है। पारदर्शी तरीके से काम दिया जा रहा है। पहले गैरकानूनी तरीके से ठेके लखनऊ में बैठकर दिए जाते थे। जब इसकी जांच करवाएंगे तो कई पार्टियों के बड़े-बड़े नेता जेल के अंदर दिखेंगे या फिर प्रदेश छोड़कर कहीं और शरण ले लेंगे।