श्रीनगर
दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में एटीएम लूट की एक बड़ी वारदात हुई है। जानकारी के अनुसार शोपियां में हुई इस वारदात में अज्ञात लोगों ने जिला अस्पताल में लगी जम्मू-कश्मीर बैंक की एक एटीएम को लूट लिया है। बुधवार-गुरुवार की रात हुई इस घटना में स्थानीय आतंकियों का हाथ होने का शक जताया जा रहा है।
इस दौरान लुटेरे एटीएम को बैंक ब्रांच से उठा ले गए। एटीएम ले जाने के दौरान उन्होंने जमकर तोड़फोड़ भी की। इस घटना के बाद पुलिस ने दक्षिण कश्मीर के कई इलाकों में आतंकियों की तलाश शुरू की है। इसके अलावा लूटी गई एटीएम की तलाश के लिए साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है।
नोटबंदी के बाद भी लूटे गए थे बैंक
गौरतलब है कि इससे पूर्व भी दक्षिण कश्मीर में कई बार आतंकियों ने बैंक और एटीएम लूट की वारदातों को अंजाम दिया था। साल 2016 में नोटबंदी के बाद कुलगाम, अनंतनाग और शोपियां जिलों में आतंकियों ने बैंकों में असलहे के दम पर कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया था। इस दौरान कुछ घटनाओं में शामिल आतंकी सुरक्षाबलों से मुठभेड़ के दौरान ढेर भी किए गए थे।