ऋषि कपूर हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपने ट्वीट्स के चलते सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होते रहे हैं। एक बार फिर अपने एक ट्विट के चलते वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं।ऋषि कपूर ने हॉलीवुड पॉपस्टार बियोन्से की एक फोटो पोस्ट करते हुए उनका मजाक उड़ाया है। इस फोटो में प्रेग्नेंट बियोन्से ओरेंज कलर के ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं। इस फोटो की तुलना ऋषि कपूर ने एक फूलदान से कर दी है। इस फोटो को शेयर करते हुए ऋषि ने लिखा कि ‘फूल खिले हैं गुलशन गुलशन’।
इसे देख यूजर्स ने ऋषि कपूर को ट्रोल करना शुरु कर दिया। एक यूजर्स ने इसकी वजह उनके शराब पीने की आदत को बताया है।वहीं कई लोगों ने इस बात पर आपत्ति जतायी है कि उन्होंने इस ट्वीट के जरिए एक महिला की तुलना वस्तु से की है।ऋषि कपूर जल्द ही अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘102 नॉट आउट’ में नजर आने वाले हैं। उन्होंने अपनी दूसरी फिल्म ‘मुल्क’ की भी शूटिंग पूरी कर ली है।