भोपाल
भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, भेल कार्पोरेट ऑफिस से 4 माह में जारी हुई अपर महाप्रबंधक से महाप्रबंधक पद की प्रमोशन लिस्ट से भोपाल यूनिट खुश नहीं दिखाई दे रहे है। कहा जाने लगा है कि पिछले वित्तीय वर्ष में सभी यूनिटों में टारगेट और प्रॉफिट में नम्बर वन रही भोपाल यूनिट के साथ सौतेला व्यवहार किया गया। सबसे ज्यादा पांच प्रमोशन हरिद्वार यूनिट में किये गये हैं जबकि भोपाल में चार ही प्रमोशन किये हैं। अपर महाप्रबंधक स्तर के अधिकारी काफी हताश महसूस कर रहे हैं।
कार्पोरेट की प्रमोशन लिस्ट के मुताबिक सभी यूनिटों से 47 अपर महाप्रबंधकों को महाप्रबंधक बनाया गया है इसमें भोपाल के अपर महाप्रबंधक पीके मिश्रा, विनय निगम, आर रामनाथन और विपिन मनोचा के नाम हैं। यह अपने-अपने विभाग के या तो डीआरओ है या एचओडी। इनके विभागों का बंटवारा भी कार्पोरेट की हरी झंडी मिलने के बाद कर दिया जायेगा। सेन्ट्रल प्लानिंग विभाग से प्रमोट हुए जीएम एसएम रामनाथन का तबादला रानीपेट यूनिट किया गया है। भेल की त्रिची यूनिट से पहली महिला जीएम का ट्रांसफर भोपाल यूनिट मेंं किया गया है। संभवत: यह फायनेंस विभाग का काम देखेंगी।
भोपाल यूनिट का प्रमोशन में कम कोटा होने के बाद एफसीएक्स विभाग के अपर महाप्रबंधक बीके सिंह भले ही जीएम न बन पाये लेकिन उनका तबादला दिल्ली कार्पोरेट ऑफिस कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि वह अगले साल कार्पोरेट कोटे से जीएम बन सकते हैं। सूत्र बताते है कि भेल के ईडी ने महाप्रबंधकों के विभागों में फेरबदल की सूची दिल्ली कार्पोरेट आफिस भेज दी है। नये महाप्रबंधक पीके मिश्रा एसटीएम, विनय निगम ईएम ग्रुप और विपिन मनोचा सीडीसी का काम सौंप रखा है संभवत: इन्हें यहां का मुखिया बनाया जा सकता है।
अब देखना यह है कि महाप्रबंधक मानव संसाधन के पद की दौड़ में कौन है। भेल कारखाने में महाप्रबंधकों की कमी के चलते कुछ को दो या चार विभागों की जवाबदारी सौंप रखी है। इसी कड़ी में एमएस किनरा क् वालिटी के अलावा मानव संसाधन विभाग की भी कमान संभाले हुए है। महाप्रबंधक एच निगम के पास भी चार विभाग है। महाप्रबंधक डीडी पाठक, के माथुर व एम हलदर भी दो-दो विभाग संभाले हुए है।
फिलहाल यह कहा जा रहा है कि कार्पोरेट ने भले ही जिन चार अपर महाप्रबंधकों का प्रमोशन किया है उनकी काबलियत से इंकार नहीं किया जा सकता लेकिन इस यूनिट के परफार्मेंस को देखते हुए दो और अफसरों का प्रमोशन किया होता तो इस वित्तीय वर्ष के परफार्मेंस में काफी बढ़ोतरी होती। तीन माह के लिए जीएम बनी: भोपाल यूनिट की एक महिला अपर महाप्रबध्ंाक श्रीमती सुनैना शर्मा को प्री-रिटायरमेंट के चलते तीन माह के लिए महाप्रबंधक बनाया गया है।
इनको मिला प्रमोशन
बी इजहिलमारन,एस संथानाकृष्णन,राजेश कोहली,अनिल कुमार,डॉ गीता भटला,समीर मुखर्जी,विष्णु कुमार अग्रवाल,ईश्वर सिंह,के अदिसेसू,द्रुवा आपसंगी,के सथीसन, सुभाष चंद्र अग्रवाल,संजय सक्सेना, सुशील कुमार भावेजा,नवीन कुमार मिश्रा,संजोय सिन्हा, एनएन सरकार, जेएन सहाय, नरेन्द्र कुमार, मधुसूदन मंडल, वीजे राजासुंदर, आरएन झा, मनोरंजन प्रसाद, अरुमॉय मुखर्जी,सुब्राता सेन,अनीता बाहरी, एस जगन्नाथन,बाजुन मुर्मू ,् असिम सुर,पी कल्याण सुंदरम् ,आरपी दास,मानस कुमार घोष,प्रवीण किशोर,अश्विनी खन्ना, एके सिंघल,जितेन्द्र दास,एस जितेन्दर रेड्डी,के भारंधर राजा,केएस मूर्ति,एमवी सेलवन,के मोहन,एनजी मोहन व पद्मा पद्नाभम के नाम शामिल हैं।