Home राज्य मप्र मध्य प्रदेशः 263 सिक्के… लड़के ने पेट को बनाया ‘गुल्लक’

मध्य प्रदेशः 263 सिक्के… लड़के ने पेट को बनाया ‘गुल्लक’

0
SHARE

भोपाल

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां एक युवक के पेट से 150 लोहे की कीलें, 263 सिक्के, कुत्ते को बांधने वाली 1 स्टील की चेन, सेफ्टी पिन्स और लंबी मेडल की छड़ निकली। इसमें चौंकाने वाली बात यह थी कि युवक को ये चीजें खाने का शौक था।

डॉक्टर्स ने बताया कि मरीज को डिप्रेशन की बीमारी थी। इसी बीमारी के चलते उसे मेटल निगलने की आदत हो गई लेकिन उसके परिवार को उसकी इसस आदत का पता नहीं था। जब उसे पेट में भयंकर दर्द उठने लगा तब वह डॉक्टर के पास पहुंचे।

वहां का एक लोकल डॉक्टर युवक को टीबी बताकर उसका इलाज कर रहा था। 6 महीने के इलाज के बाद भी जब युवक को कोई फायदा नहीं हुआ तो उसके परिजन उसे रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल पहुंचे। डॉक्टर्स ने जब उसका साधारण एक्सरे करवाया तो वे खुद हैरान हो गए।

सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ. एपीएस गहरवार ने बताया कि सामान्यता लोगों की जब दिमागी हालत ठीक नहीं होती तो वे इस तरह के असामान्य काम करना शुरू कर देते हैं। युवक बीते एक साल से मेटल की चीजें खा रहा था लेकिन उसने किसी से भी कुछ नहीं बताया था।

युवक की सर्जरी करना बहुत जोखिम से भरा था लेकिन डॉक्टर्स के सामने और कोई रास्ता नहीं था। जब उन्होंने सर्जरी की तो युवक के पेट से 2,000 रुपये के 1,2 और 5 के सिक्के निकले। इसके अलावा 2 किलो मेटल और कुत्ता बांधने वाली चेन अलग से निकली। डॉक्टर्स ने बताया कि युवक अभी खतरे से बाहर है यह नहीं कहा जा सकता लेकिन उसकी हालत अभी स्थिर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here