रायसेन/उदयपुरा
उदयपुरा में शरद पौरिया की मौत के पांच दिन बाद उसकी पत्नी 27 वर्षीय रिंकी ने शनिवार को आत्महत्या का प्रयास किया। सुबह करीब 8 बजे टायलेट गई रिंकी ने चाकू से हाथ व गले की नस काट की। काफी देर तक बाहर नहीं निकलने पर परिजन ने दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला। गंभीर हालत में पहले उसे उदयपुरा अस्पताल ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रायसेन रेफर कर दिया गया, लेकिन गहरे सदमे में होने की वजह से उसे भोपाल भेज दिया गया है।
उदयपुरा में पांच दिन पहले शरद पौरिया की मौत के बाद शनिवार को उसकी पत्नी ने भी अत्महत्या का प्रयास किया। दरअसल शरद पौरिया की मौत का कारण एक वीडियो को बताया जा रहा है, जिसमें उसके परिवार के लोगों को राजपूत समाज के लोगों के पैर छूते हुए दिखाया गया है। इस वीडियों पर राजपूत समाज के युवाओं ने पौरिया समाज को नीचा दिखाने वाले कमेन्ट्स भी किए है। परिजनों का कहना है कि इसी वजह से शरद सदमे में था और पूरी तरह से शारीरिक रूप से स्वस्थ होने के बावजूद मानसिक आघात ने उसकी जान ले ली। उसकी मौत के पांच दिन बाद ही पत्नी रिंकी द्वारा भी आत्महत्या का प्रयास किया गया। हालांकि उसकी हालत खतरे से बाहर है, लेकिन डाक्टरों के अनुसार वह गहरे सदमे में है और इससे उबारने के लिए उसे मानसिक रोग विशेषज्ञ की आवश्यकता है।
क्या है मामला
इस विवाद की शुरुआत नवरात्रि के दौरान हुई। जिसमें शरद के चचेरे भाईयों का राजपूत समाज के लड़कों से विवाद हुआ था। बताया जाता है कि इस विवाद के बाद पौरिया परिवार के लड़कों ने मिलकर राजपूत समाज के लड़कों के साथ मारपीट की। इस घ्ाटना के बाद से ही दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ था।
शरद की सामाजिक छबि काफी अच्छी थी और राजपूत समाज में भी उसके काफी अच्छी संबंध थे। ऐसे में उसकी मध्यस्ता से मामले में राजनामे की पहल हुई। 29 अप्रैल को आर्यभट्ट कालेज में राजीनामे के लिए बैठक हुई, जिसमें राजपूत समाज के कई वरिष्ठ लोग मौजूद थे। जिसमें तय हुआ कि लड़कों से गलती हुई है और वह राजपूत समाज के लोगों के पैर छूकर माफी मांगे। बंद कमरे में चल रहे इस घटनाक्रम की किसी ने चोरी छिपे वीडियो बना ली और बाद में इस वीडियो को सोशल साइड पर वायरल कर दिया।
साथ ही उस पर पौरिया समाज को नीचा दिखाने कई तरह के कमेन्ट्स भी किए गए। शरद के परिजनों का कहना है इस सार्वजनिक बदनामी से शरद को काफी अाघात लगा। विवाद को शांत करने उसके द्वारा किए गए प्रयासों पर पानी फिरने के साथ ही उसे नगर में अपनी छबि खराब होती नजर आए, इसी के चलते हृदयाघात से उसकी 15 मई को मौत हो गई।
पुलिस को जिम्मेदार ठहरा रहे परिजन
पौरिया परिवार में शरद की मौत और अब उसकी पत्नी द्वारा आत्मदाह के प्रयास के लिए उनके परिजन पुलिस को जिम्मेदार ठहरा रहे है। शरद के चचेरे भाई अक्षय, अमन, साले राजेश खटीक आदि ने आरोप लगाया है कि विवाद के बाद से ही उदयपुरा पुलिस सिर्फ राजपूत समाज का सपोर्ट करते आ रही है। उनके द्वारा पहले झगड़े के दौरान व दूसरी बार वीडियो वायरल होने पर शिकायत की गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
तमाशबीन बने रहे समाज के ठेकेदार
पौरिया एवं राजपूत समाज के लड़कों के बीच हुई मारपीट के बाद राजपूत समाज के तथाकथित लोगों ने इस विवाद को निपटाने में तो स्र्चि दिखाई, लेकिन बाद में जब समझौत के दौरान चोरीछिपे लिए गए वीडियो को वायरल किया गया तो कोई जिम्मेदार उसके रोकने आगे नहीं आया। यहां यह भी संभावना बन रही है कि कहीं यह सोची समझी साजिश तो नहीं। राजीनामा सिर्फ एक बहाना रहा हो कि उसकी आड़ में इस तरह से पौरिया परिवार को नीचा दिखाया जाए।