जबलपुर
जबलपुर से डिंडोरी आ रही लकी ट्रेवल्स की यात्री बस देर रात दो बजे खाई में गिर गई जिस कारण से पांच लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा डिंडोरी से पांच किलोमीटर दूर जोगीटिकरिया गांव के पास हुआ है। हादसे में करीब दो दर्जन यात्री बुरी तरह से घायल हो गए है इनमें से सात की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें जबलपुर के लिए रेफर किया गया है।
इस यात्री बस में करीब 40 लोग सवार थे। जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस को लगी उन्होंने बचाव कार्य शुरू कर दिया है इसके साथ ही कलेक्टर अमित तोमर एसपी सिमाला प्रसाद और एएसपी सुनीता रावत मौके पर पहुंच गए। कलेक्टर ने मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो सकी है।