सियोल
उत्तर कोरिया का तानाशाह किंम जोंग लगातार परमाणु परीक्षण कर पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचा रहा है. पिछले कुछ समय में तानाशाह ने लगातार कई परीक्षण किए हैं, जिसके चलते परीक्षण स्थल के पास भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. मिसाइल टेस्ट के बीच उत्तर कोरिया में चौथी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.5 मापी गई है. परमाणु परीक्षणों के बाद यह चौथा भूकंप आया है.
दक्षिण कोरिया के मौसम संबंधी प्रशासन ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि देश के उत्तर पूर्वी प्रांत उत्तर हैम्गयोंग में पुन्गग्ये-री परमाणु स्थल से करीब 2.7 किलोमीटर दूर उत्तर पूर्व में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं. दक्षिण कोरिया का कहना है कि भूकंप प्राकृतिक था और ऐसा माना जा रहा है कि यह छठे परमाणु परीक्षण के बाद आए भूकंप के झटके थे.
वेबसाइट पर कहा गया है कि उत्तर कोरिया द्वारा सितंबर में जमीन के नीचे शक्तिशाली परमाणु परीक्षण के बाद भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. इस परीक्षण से इलाके के भौगोलिक ढांचे को नुकसान पहुंचा है.
इससे पहले भी दक्षिण कोरिया ने तानाशाह किम जोंग द्वारा लगाता परमाणु परीक्षण किए जाने का विरोध करता रह रहा है. दक्षिण कोरिया ने कहा था कि किम जोंग के लगातार परमाणु परीक्षण करने के चलते ही भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. अमेरिका भी कई बार किम जोंग को आंखें दिखा चुका है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों का किम जोंग पर जरा भी असर नहीं पड़ता दिख रहा है.