Home राज्य अन्य इन जनाब को हर सप्ताह मिलती है पिता बनने की खुशी, अब...

इन जनाब को हर सप्ताह मिलती है पिता बनने की खुशी, अब तक 800 बच्चों के बन चुके हैं पिता

0
SHARE

ये शीर्षक चौंकाता है। किसी शख्स के 800 बच्चे होने आैर उसके हर सप्ताह पिता बनने की बात पर यकीन करना मुश्किल है, लेकिन साइमन वाॅटसन के वाकर्इ 800 बच्चे हैं। दरअसल साइमन एक स्पर्म डोनर हैं। साेशल मीडिया पर उन्होंने अपना बिजनेस भी शुरू कर रखा है।

साइमन वाॅटसन के 800 बच्चे किसी एक देश में नहीं बल्कि कर्इ देशों में हैं। स्पेन से लेकर ताइवान तक कहीं न कहीं पर उनका एक बच्चा सप्ताह में जन्म ले रहा होता है। अगले कुछ सालों में उनके बच्चों की संख्या का आंकड़ा बढ़कर एक हजार तक पहुंच जाएगा।

साइमन की सफलता का सबसे बड़ा राज है कम कीमत का स्पर्म। किसी भी क्लिनिक से स्पर्म खरीदने के लिए आपको काफी कीमत चुकानी पड़ती है। यही कारण है कि लोग महंगे क्लिनिक की बजाय साइमन से संपर्क करते हैं।

अब साइमन की ख्वाहिश है कि वे सबसे ज्यादा बच्चों के पिता बने आैर वर्ल्ड रिकाॅर्ड बनाएं। इसके लिए वे नियमित रूप से अपना चैक अप करवाना नहीं भूलते हैं। साथ ही लोगों का उन पर विश्वास बना रहे इसलिए वे अपने हैल्थ सर्टिफिकेट को आॅनलाइन पोस्ट भी करते हैं।

इस मामले में कुछ लोगों ने साइमन के काम को गलत बताते हुए उसकी आलोचना की है। उनका कहना है कि हम उन पर कोर्इ कानूनी कार्यवाही तो नहीं कर सकते हैं लेकिन ये एेसा काम है कि जिसमें जरा सी चूक से मामला गंभीर रूप से बिगड़ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here