नई दिल्ली
राहुल गांधी की जनेऊ वाली तस्वीरों के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब दो पोस्टर सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से शेयर किए जा रहे हैं। कांग्रेस के दफ्तर के बाहर लगा पोस्टर लोगों का ध्यान खींच रहा है। इस पोस्टर में राहुल गांधी को पंडित बताया गया है और उन्हें सभी भगवान आशीर्वाद दे रहे हैं।
कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी ने नामांकन भरा और उसके अगले ही दिन कांग्रेस मुख्यालय के बाहर ऐसा पोस्टर दिखाई दे रहा है। यह पोस्टर किसने लगवाया है, इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन इसमें राहुल के दोनों ओर जगदीश शर्मा, अनिल ठक्कर, गौरव शर्मा और इंद्रजीत कौशिश की तस्वीरें दिखाई दे रही हैं।
इस पोस्टर के अलावा, एक और पोस्टर लोगों का ध्यान खींच रहा है। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमिटी की ओर से लगाए गए पोस्टर में राहुल गांधी को 2019 में देश का प्रधानमंत्री कहकर संबोधित किया गया है। इन दिनों राहुल गुजरात चुनाव प्राचर में जुटे हैं और लगातार मंदिरों के दर्शन कर रहे हैं। पार्टी के समर्थक लगातार उनकी माथे पर टीका-तिलक वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं।