Home राज्य अयोध्या: यहां और भी गम हैं मंदिर-मस्जिद के सिवा

अयोध्या: यहां और भी गम हैं मंदिर-मस्जिद के सिवा

0
SHARE

अयोध्या

अयोध्या वर्षों से भारतीय जनमानस के दिल-ओ-दिमाग पर छाया रहा है. जिस अयोध्या के मंदिर मस्जिद विवाद ने देश की राजनीतिक धुरी को बदल दिया वहां क्या बदला है. बाबरी मस्जिद और राम मंदिर के बीच फंसी अयोध्या में इसके सिवा भी कई दर्द हैं जो यहां के लोगों की जिंदगी को प्रभावित करते हैं. अध्योध्या की सबसे बड़ी समस्या क्या है? यह सवाल पूछने पर अवध पीपुल्स फोरम के संयोजक गुफरान सिद्दीकी कहते हैं “सियासत और सियासी लोग.” “जिस दिन सुप्रीम कोर्ट यह रोक लगा देगी कि कोई भी मंदिर-मस्जिद मसले पर राजनीति नहीं कर सकता, उसी दिन सारी समस्याएं खत्म हो जाएंगी.”

सिद्दीकी कहते हैं कि “यह धार्मिक नगरी सिर्फ राजनीतिक मोहरा बनकर रह गई है. यहां न तो साफ-सफाई है और न ही पार्किंग और परिवहन की अच्‍छी सुविधा. आम लोगों के मन में अयोध्या के विकास की दौड़ में पीछे छूट जाने की टीस है. उनके सामने हिंदू-मुसलमान से अलग शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य और रोजगार जैसे बड़े सवाल हैं.” “जिस अयोध्‍या के नाम पर सियासी रोटियां सेंकी जाती हैं उसकी हालत दिनों दिन खराब होती जा रही है. इस नगरी की बेबसी और लाचारी पर्यटक और स्‍थानीय लोग रोज देख रहे हैं, जबकि सियासी लोग सिर्फ श्रीराम का नाम बेच रहे हैं.”

क्या अयोध्या सिर्फ सियासी प्रयोगशाला है?
सिद्दीकी कहते हैं “इतनी बड़ी धार्मिक मान्‍यता के बाद भी पर्यटन की हालत इतनी खराब है कि यहां थ्री स्‍टार होटल भी नहीं हैं. यहां जातियों और प्रदेशों के हिसाब से धर्मशालाएं बनी हैं जिनमें लोग रुकते हैं. करीब तीन हजार मंदिर हैं. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ कि बाहर के पर्यटक आकर्षित हो सकें. मथुरा, वृंदावन, तिरुपति बाला जी, वैष्‍णो देवी और साईं मंदिर की तरह यहां भक्‍त नहीं पहुंचते, न ही सुविधाएं हैं जबकि श्रीराम हिंदुओं के आराध्‍य हैं. दरअसल, यह धार्मिक नगरी सिर्फ एक सियासी प्रयोगशाला है.”

डॉ. सिंह बताते हैं कि यहां बंदरों की समस्या है. बंदर बच्चों को काटते हैं लेकिन प्रशासन उन्हें हटाने की जगह कहता है कि ये तो धार्मिक मामला है. शिक्षा के नाम पर शिक्षा माफियाओं का कब्जा है. मंदिर-मस्जिद विवाद न होता तो इसका स्वाभाविक विकास हो चुका होता. यहां न तो कोई बड़ा और अच्छा इंजीनियरिंग कॉलेज है, न कोई बड़ा अस्‍पताल और न ही पर्यटन के लिहाज से कोई होटल. साल भर में यहां चार मेले लगते हैं. उनमें आने वाले भक्‍त फुटपाथ पर और पार्कों में सोने के लिए मजबूर होते हैं. स्‍वच्‍छ भारत और खुले में शौच से मुक्‍ति की बात करते हैं लेकिन यहां पर्यटक खुले में शौच करने के लिए मजबूर हैं. पब्‍लिक टॉयलेट की कमी है. अयोध्‍या के आम नागरिकों की समस्‍याएं बड़ी हैं लेकिन हमारे देश के सियासतदानों ने कभी यहां के लोगों की परवाह नहीं की.

अयोध्या निश्चिंत है, क्योंकि उसे सब पता है
साकेत कॉलेज में हिंदी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सिंह कहते हैं कि “यकीन मानिए, अयोध्या ऐसी है ही नहीं जैसा नेता दिल्ली में माहौल बनाते हैं. अवध का कल्चर बेमिसाल है. यहां हिंदू-मुस्लिमों का रेशा-रेशा जुड़ा हुआ है. अयोध्या पर घाव हुए हैं लेकिन इस वक्त यह नगरी सबसे निश्चिंत है. क्योंकि यहां के लोगों को पता है कि न मंदिर बनना है और न मस्जिद. अयोध्या में 49 मस्जिदें और 70 मजारें हैं, जहां बिना किसी रोकटोक इबादत चलती रहती है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here