Home बॉलीवुड प्रियंका की ‘बेवॉच’ पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, नहीं हटाए बिकिनी...

प्रियंका की ‘बेवॉच’ पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, नहीं हटाए बिकिनी सीन्स

0
SHARE

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड डेब्यू फ़िल्म ‘बेवॉच’ भारत में रिलीज़ होने जा रही है. लेकिन उससे पहले ही सेंसर बोर्ड ने प्रियंका की इस फ़िल्म पर कैंची चला दी है.फ़िल्म ‘बेवॉच’ को सेंसर बोर्ड ने ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया है. साथ ही फ़िल्म में पांच कट भी लगाए हैं. पहले कहा जा रहा था कि प्रियंका के बिकिनी सीन्स को लेकर ये कट लगाए गए हैं. लेकिन बाद में खुद सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने बताया कि इस फ़िल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट देने का कारण बिकिनी सीन्स नहीं बल्कि फ़िल्म के आपत्तिजनक डायलॉग्स है.

पहलाज निहलानी ने बताया कि प्रियंका के किसी भी बिकिनी शॉट को कट नहीं किया गया है, क्योंकि इससे पहले भी कई भारतीय फ़िल्मों में महिलाओं को बिकिनी में दिखाया जा चुका हैं. निहलानी ने कहा कि इस फ़िल्म की ज़्यादातर शूटिंग समुद्र के किनारे पर की गई है, इसलिए उसे हटाया नहीं जा सकता. इसके अलावा फ़िल्म में एक बिकिनी फेस्टिवल भी दिखाया गया है.फिलहाल प्रियंका अपनी पूरी टीम के साथ इस फ़िल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं. प्रियंका यह बात पहले ही साफ़ कर चुकी हैं कि इस फ़िल्म का कंटेंट बच्चों के लायक नहीं है.

इसके अलावा प्रियंका अमेरिकी टीवी शो ‘क़्वान्टिको’ में नज़र आ रही है. इस शो के दो सीज़न पूरे हो चुके हैं और तीसरे सीज़न की शूटिंग जल्दी ही शुरू होगी.फ़िल्म ‘बेवॉच’ में प्रियंका के साथ डब्लूडब्लूई सुपरस्टार ड्वेन ‘दि रॉक’ जॉनसन और ज़ैक एफ्रोन लीड रोल में दिखेंगे. इस फ़िल्म में प्रियंका ‘विक्टोरिया लीड्स’ के नेगेटिव किरदार में दिखेंगी जो समुद्र किनारे पर गैर कानूनी बिज़नेस चलाती हैं. यह फ़िल्म 25 मई को अमेरिका में रिलीज़ होगी. भारतीय दर्शक इसे सिनेमाघरों में ‘ए’ सर्टिफिकेट के साथ 2 जून से देख पाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here