लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री केट हडसन ने अपने प्रेमी डैनी फुजिकावा के साथ अपनी पहली डेटिंग वर्षगांठ का जश्न मनाया। उनका कहना है कि उनके और डैनी के बीच काफी प्यार है। वेबसाइट ‘इटीऑनलाइन डॉट कॉम’ के मुताबिक, हडसन ने रविवार को इंस्टाग्राम पर दोनों की एक तस्वीर साझा की, जिसमें दोनों एक ब्रिज पर ‘किस’ करते नजर आ रहे हैं। दोनों की मुलाकात 15 वर्ष पहले डैनी की सौतेली बहनों सारा और एरिन फोस्टर के जरिए हुई थी।
तस्वीर के साथ हडसन ने लिखा, ‘‘मैं डैनी से पहली बार तब मिली जब मैं 23 वर्ष की थी। उसकी सौतेली बहनें मेरी बहुत अच्छी दोस्त थीं और इसे बीते एक दशक से अधिक का समय बीत गया है।’’
हडसन ने याद किया कि उनकी पहली डेट पर डैनी ने उन्हें ‘किस’ नहीं किया था। उन्होंने बताया कि फुजिकावा ने एक वर्ष बाद उन्हें ब्रिज पर किस किया था।