Home स्पोर्ट्स IPL फाइनल: पुणे को 1 रन से हरा मुंबई इंडियंस तीसरी बार...

IPL फाइनल: पुणे को 1 रन से हरा मुंबई इंडियंस तीसरी बार चैंपियन बनी

0
SHARE

हैदराबाद

मुंबई इंडियंस ने IPL के रोमांचक फाइनल मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजायंट को 1 रन से हराकर तीसरी बार IPL खिताब पर कब्जा जमा लिया है। IPL खिताब को तीन बार जीतने वाली मुंबई इंडियंस पहली टीम बन गई है। 130 रन के टारगेट को उसने बेहतरीन ढ़ंग से डिफेंड कर राजीव गांधी इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में इतिहास रच दिया। अंत के ओवरों में जसप्रीत बुमराह, लसित मलिंगा और मिशेल जॉनसन की लाजवाब गेंदबाजी के चलते मुंबई की टीम ने RPS को 1 रन से मात दी। इससे पहले मुंबई की टीम इस सत्र में पुणे से 3 बार हार चुकी थी और इस मैच में उसने पुणे के जीत के इस क्रम को दोहाराने नहीं दिया।

इस अहम मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजायंट की ओर से कप्तान स्टीव स्मिथ (51) और अजिंक्य रहाणे (44) ने रन की अहम पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद पुणे की टीम मुंबई को हरा नहीं पाई। मुंबई इंडियंस की पारी के अंतिम ओवरों में मिशेल जॉनसन और क्रुणाल पांड्या द्वारा की गई 50 रन की साझेदारी अहम साबित हुई। पांड्या ने शानदार 47 रन की पारी खेली थी। क्रुणाल को उनकी इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसके बाद मुंबई की ओर से मिशेल जॉनसन ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट अपने नाम किए।

इस अहम मैच में एमएस धोनी (10) और मनोज तिवारी (7) कुछ खास नहीं कर पाए। मैच के अंतिम क्षणों में दूसरे छोर पर खड़े कप्तान स्टीव स्मिथ पर बढ़ते रन रेट का दबाव बढ़ा और वह 20वें ओवर में जॉनसन की गेंद पर आउट हो गए।

इससे पहले 130 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी RPS की टीम की शुरुआत कुछ ठीक नहीं रही। तीसरे ओवर में 17 के स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने राहुल त्रिपाठी (3) को LBW आउट कर अपना पहला शिकार बनाया। इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ ने अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने संभल कर खेलते हुए 54 रन जोडे़। 71 के स्कोर पर RPS को रहाणे (44) के रूप में दूसरा झटका लगा। कायरन पोलार्ड ने रहाणे का शानदार कैच पकड़कर उन्हें वापस पविलियन भेजा। इससे पहले 14 के निजी स्कोर पर क्रुणाल पांड्या ने रहाणे का आसान सा कैच छोड़ दिया था।

इससे पहले जयदेव उनादकत की अगुवाई में राइजिंग पुणे सुपरजायंट (RPS) के गेंदबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के बावजूद मुंबई इंडियंस क्रुणाल पांड्या की पारी की मदद से IPL 10 के फाइनल में 8 विकेट पर 129 रन तक पहुंचने में सफल रही। मुंबई के 5 बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें से क्रुणाल (38 गेंदों पर 47) और कप्तान रोहित शर्मा (22 गेंदों पर 24 रन) ही 20 रन की संख्या को छू पाए।
Jaidev

क्रुणाल और मिशेल जॉनसन (नाबाद 13) ने 8वें विकेट के लिए 50 रन जोड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। मुंबई ने पहले 17 ओवरों में 92 रन बनाए थे, लेकिन आखिरी तीन ओवरों में वह 37 रन बनाने में सफल रही। पुणे की तरफ से जयदेव उनादकत ने 19 रन देकर 2, लेग स्पिनर एडम जांपा ने 32 रन देकर 2 और डेनियल क्रिस्टियन ने 34 रन देकर 2 विकेट लिए।

युवा ऑफ स्पिनर वाशिंग्टन सुंदर को विकेट नहीं मिला, लेकिन उन्होंने 4 ओवर में केवल 13 रन दिए और मुंबई के बल्लेबाजों पर शुरू में लगाम कसे रखी। RPS के भारतीय गेंदबाजों ने 10 ओवर किए और इनमें केवल 39 रन दिए। मुंबई का स्कोर आईपीएल फाइनल का दूसरा न्यूनतम स्कोर रहा। उप्पल के राजीव गांधी स्टेडियम में आईपीएल लीग चरण के जो सात मैच खेले गए थे, उनमें से 5 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती। यहां की पिच बाद में थोड़ा धीमी हो जाती है और रोहित शर्मा ने संभवत: इस तथ्य को ध्यान में रखकर वर्तमान आईपीएल के चलन के विपरीत टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

हालांकि उनका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ और उसने तीसरे ओवर में ही 8 रन के अंदर दोनों सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल (4) और लिंडल सिमंस (3) के विकेट गंवा दिए। इन दोनों को उनादकत ने पविलियन की राह दिखाई। पार्थिव ने मिड ऑन पर आसान कैच थमाया, लेकिन सिमंस का उनादकत ने अपनी ही गेंद पर जबर्दस्त कैच लिया। इससे टीम दबाव में आ गई और पहले 5 ओवर के बाद स्कोर 16 रन तक ही पहुंच पाया था।

रोहित ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में लॉकी फर्ग्युसन पर 4 चौके जड़कर मुंबई के समर्थकों में कुछ जान भरी। उन्होंने अंबाती रायुडू (15 गेंदों पर 12 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 33 रन जोडे़। स्टीव स्मिथ ने अपने कुशल क्षेत्ररक्षण से रायुडू को रन आउट किया। 10वें ओवर के बाद स्कोर 3 विकेट पर 56 रन था, लेकिन जांपा के अगले ओवर में उसने रोहित और कायरन पोलार्ड (7) के दो महत्वपूर्ण विकेट गंवाए।

शार्दुल ठाकुर ने डीप मिडविकेट पर शानदार कैच लेकर रोहित को आउट करने में अहम भूमिका निभाई, लेकिन पोलार्ड ने लॉन्ग ऑन पर खडे़ मनोज तिवारी को आसान कैच थमाया। हार्दिक पंड्या (10) और कर्ण शर्म

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here