मुरैना
गौसपुर गांव में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत के बाद मंगलवार सुबह दिमनी थाना इलाके के रपट का पुरा गांव में भी एक युवक की मौत हो गई। परिवार के लोगों ने जहरीली शराब पीने से मौत होने की बात कही है, युवक का नाम गंगाराम है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर आबकारी विभाग ने गौसपुरी गांव में छापामार कार्रवाई की। जिसमें 500 देशी और विदेशी शराब की बॉटल जब्त की गई है। घटना के बाद अवैध शराब बेच रहे आरोपी फरार हो गए हैं। शराब और बिसरा के सेंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इलाके में अवैध शराब की बिक्री पर कार्रवाई के लिए कलेक्टर ने टीमें बनाई है।
जहरीली शराब पीने के बाद चार लोगों को ग्वालियर रैफर किया गया है। घटनाक्रम के मुताबिक गौसपुर गांव के 30 वर्षीय सुनील पुत्र अतर सिंह, 25 वर्षीय छोटू पुत्र बृजेन्द्र सिंह, 45 वर्षीय गिर्राज पुत्र केहरी सिंह, लला पुत्र कप्तान सिंह, हॉकी पुत्र रामस्वरूप, रामवीर पुत्र हाकिम, कल्ला पुत्र बैजनाथ रविवार रात को गांव में ही बिक रही अवैध शराब लेकर पार्टी की। शराब पार्टी के बाद सभी की हालत खराब होने लगी। सभी को परिजन रात में ही जिला अस्पताल लाए। जहां रात में ही सुनील, छोटू व गिर्राज की मौत हो गई।