Home विदेश मैनचेस्टर हमला: 23 साल का एक संदिग्ध गिरफ्तार

मैनचेस्टर हमला: 23 साल का एक संदिग्ध गिरफ्तार

0
SHARE

लंदन

मैनचेस्टर आतंकी हमले के बाद ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने साउथ मैनचेस्टर इलाके से एक 23 साल के संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। GM पुलिस ने संदिग्ध की गिरफ्तारी की पुष्टि तो की है लेकिन उसने बताया कि उसका बीती रात के आतंकी हमले से कोई संबंध नहीं लग रहा है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि अभी और अधिक छापेमारी की कार्रवाइयां और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

गौरतलब है कि सोमवार रात को मैनचेस्टर में अमेरिकी पॉप गायिका आरियाना ग्रांडे के कॉन्सर्ट में हुए हमले में 22 लोगों की मौत हो गई जबकि 66 से ज्यादा लोग घायल हैं। मरने वालों में कुछ बच्चे भी शामिल हैं। विस्फोट में हमलावर भी मारा गया था। आतंकी संगठन ISIS ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप समेत कई देशों के नेताओं ने इस हमले पर दुख जताया है। आतंकी हमले के बाद गायिका आरियाना ग्रांडे ने अपने वर्ल्ड टूर को रद्द कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here