जकार्ता
इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता के पूर्वी हिस्से में एक बस अड्डे के नज़दीक बुधवार को दो बम धमाके हुए. हादसे में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई है. साथ ही संदिग्ध आत्मघाती हमलावर के भी मारे जाने की आशंका है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विस्फोट में कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई है. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, जिनमें कई पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं.
एक समाचार चैनल ने एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से कहा, ‘पहला विस्फोट बहुत भीषण था और दूसरा उससे थोड़ा हल्का. मैंने शरीर के चीथड़े देखे.’ अब तक किसी संगठन ने हमलों की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. लेकिन हमले के तरीके को देखकर पुलिस की ओर से शक जताया जा रहा है कि ये घरेलू आतंकियों का काम हो सकता है. हाल के सालों में यहां इस तरह से आतंकी हमले देखे गए हैं.