Home राज्य मप्र नीमच के पास ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 11 लोगों की मौत

नीमच के पास ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 11 लोगों की मौत

0
SHARE

नीमच

श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नीमच के अस्पताल में ले जाया गया है। घटना नेशनल हाईवे पर कानका फंटा की है। जानकारी के मुताबिक मंदसौर जिले के खेडेरिम का चरिया गांव से लोग राजस्थान के सांवलिया सेठ के दर्शन करने के लिए ट्रैक्टर से निकले थे।

इसी दौरान रास्ते में ट्रैक्टर का टायर पंचर हो गया और तेज गति में होने की वजह से वह अचानक पलट गया। जिससे मौके पर ही 11 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में छह महिलाएं, चार बच्चे और एक पुरुष शामिल है। घटना के बाद हाईवे से गुजर रहे लोगों ने घायलों को निकाला और एंबुलेंस व पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए नीमच के अस्पताल लाया गया।

मृतकों के नाम

1 – मोहनलाल पिता गोवर्धन जाट(30) निवासी खंडेरिया काचर

2 – नीलेश पिता घनश्याम बलाई (5)

3 – दीपक पिता मदनलाल बलाई

4 – वर्षा पिता श्यामू बलाई (3)

5 – लोकेश पिता जगदीश लुहार

6 – मथरी बाई पति शिवनारायण लुहार(40)

7 – भागु बाई पति रोडिमल बलाई

8 – भगुडी भाई पति रोड़ा बलाई

9 – भंवरी बाई पिता उदयलाल बलाई

10 – कारी बाई पिता श्यामू बलाई

11 – मांगू बाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here