लंदन
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैनचेस्टर धमाके पर चिंता व्यक्त की, लेकिन इससे उनका क्रिकेट पर ध्यान कम नहीं हुआ है और चैंपियंस ट्रोफी उनके लिए काफी अहम है। गत चैंपियन भारत चैंपियंस ट्रोफी में अपने अभियान की शुरुआत 4 जून को बर्मिंघम में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ शुरू करेगा, जो मैनचेस्टर से 100 मील से भी कम दूरी पर है। विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम गुरुवार को इंग्लैंड पहुंची है। इस मौके पर भारतीय टीम के कैप्टन ने औपचारिक प्रेस कॉन्फेंस कर यह बात कही।
उन्होंने कहा, ‘पहले तो, यहां कुछ दिन पहले जो कुछ हुआ, वह काफी दुखद और चिंताजनक था। विशेषकर इंग्लैंड जैसे स्थान पर, जहां कम से कम, बीते समय में इस तरह की घटनाएं ज्यादा नहीं हुई हैं।’ कोहली ने कहा, ‘इसलिए हां, कुछ लोगों के लिए यह नर्वस करने वाला हो सकता है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि बतौर टीम, आपके पास इन चीजों के बारे में सोचने का समय है क्योंकि आप समझते हो कि आप यहां टूर्नमेंट में खेलने के लिए आए हो।’ उन्होंने कहा कि खिलाड़ी चारों ओर कड़ी सुरक्षा के बावजूद नर्वस नहीं है।
भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रोफी के खिताब को अपने पास रखने के इरादे से इस बार चैंपियंस ट्रोफी में उतर रही है। 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड में ही इंग्लैंड को हराकर इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया था।